11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स को मिला है मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया का निर्देश पत्र, राेगियाें के इलाज व विद्यार्थियाें की पढ़ाई पर सीसीटीवी कैमरों से नजर

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों के इलाज और मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की सीधी नजर रहेगी. एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को मरीजों की देखभाल करनेवाले सभी स्थानों और सभी क्लास रूम में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. रांची: एमसीआइ रिम्स […]

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों के इलाज और मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की सीधी नजर रहेगी. एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को मरीजों की देखभाल करनेवाले सभी स्थानों और सभी क्लास रूम में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है.
रांची: एमसीआइ रिम्स में मेडिकल के विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा और मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं को नजदीक से मॉनीटर करना चाहती है. इसी के तहत एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को दो फरवरी 2017 को सीसीटीवी कैमरे लगाने आदेश जारी किया है.

एमसीआइ ने कहा है कि उसे रिम्स के क्लास रूम में चल रही पढ़ाई और अस्पताल में मरीजों की देखभाल की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करायी जाये. दरअसल, हाल ही में 50 से 250 सीटों वाले सभी एमबीबीएस कॉलेजों की मानक शर्त विनियमावली 1999 में संशोधन किया गया है. इसी के मद्देनजर एमसीआइ ने यह आदेश जारी किया है. अधिसूचना में यह कहा गया है कि क्लास रूप के अध्यापन एवं मरीजों की देखभाल को डिजिटल मिशन मोड परियोजना (डीएमएमपी) से जोड़ दिया जाये.
कई जगहों पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे
एमसीआइ के फरमान के बाद रिम्स प्रबंधन को ओटी, वार्ड, आइसीयू, कैथ लैब, लेबर रूम सहित सभी उन सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, जहां मरीजों का इलाज और देखभाल की जाती है. अभी रिम्स के हर फ्लोर और गैलरी में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
क्लास रूम में भी शीघ्र लगायें सीसीटीवी
एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को क्लास रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है. इससे मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर एमसीअाइ सीधी नजर रख सकेगा. इससे छात्रों की गतिविधियों के साथ ही यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि शिक्षक क्लास रूम में पढ़ाने आ
रहे है या नहीं.
एमसीआइ ने पत्र भेज कर मरीजों के देखभाल वाले स्थानों और
क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. लाइव स्ट्रीमिंग के तहत एमसीआइ पूरे अस्पताल की मॉनिटरिंग करेगी. निर्देश के आधार पर ओटी, महत्वपूर्ण वार्ड, कैथ लैब सहित सभी जगह शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें