रांची. समय इंडिया, नयी दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तक मेला तीन फरवरी से हरमू मैदान में लगाया जा रहा है. मेला 12 फरवरी तक चलेगा. निदेशक चंद्रभूषण ने बताया कि सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक लोग मेले का आनंद ले सकते हैं.
तीन फरवरी शाम पांच बजे मेला शुरू होगा. चार फरवरी शाम चार बजे से कविता सुनाअो प्रतियोगिता, पांच फरवरी दोपहर दो बजे से चित्रकला प्रतियोगिता, छह फरवरी शाम चार बजे से लोकनृत्य प्रतियोगिता, सात फरवरी शाम चार बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आठ फरवरी शाम चार बजे से संगीत प्रतियोगिता, नौ फरवरी शाम चार बजे से नृत्य प्रतियोगिता, 10 फरवरी शाम चार बजे से कवियित्री सम्मेलन, 11 फरवरी शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण व शाम छह बजे से मुशायरा तथा 12 फरवरी शाम छह बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सभी प्रतियोगिताएं नि:शुल्क होंगी.