लोहरदगा: भाकपा माओवादी की सब जोनल कमांडर तारा बिरजिया उर्फ बहमुनि कुमारी उर्फ सुनीता उर्फ गुड़िया को पुलिस ने पेशरार के करार गांव स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार तारा नकुल यादव के महिला दस्ता में सक्रिय है. बुधवार को लोहरदगा पुलिस लाइन में डीआइजी एवी होमकर व एसपी कार्तिक एस ने यह जानकारी दी. पांच लाख रुपये की इनामी सब जोनल कमांडर तारा बिरजिया दस्ता से छुट्टी लेकर अपने गांव केरार आयी हुई थी. इस सूचना पर एसपी कार्तिक एस ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया. गठित विशेष छापामारी टीम ने छापामारी कर इनामी सब जोनल कमांडर तारा बिरजिया को ग्राम केरार स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. तारा बिरजिया लगभग तीन-चार वर्षों तक भाकपा माओवादी कमांडर नकुल यादव के दस्ते में रह कर महिला दस्ता का नेतृत्व करती रही है.
महिला उग्रवादी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में नकुल यादव के दस्ते द्वारा किये गये कई नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ इसमें मुख्य रूप से बुलबुल गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना शामिल है. उसने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां भी दी. पांच लाख की इनामी महिला उग्रवादी की गिरफ्तारी लोहरदगा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
गुमला. गुमला पुलिस ने एनएच-43 पर नागफेनी के समीप से पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सिसई थाना क्षेत्र के लोहजारा गांव के चरकू पहान व रायडीह थाना क्षेत्र के करीडा निवासी सुरेश केरकेट्टा शामिल हैं. चरकू के पास से 315 बोर का एक लोडेड कट्टा व सुरेश के पास से 12 बोर की दो गोली बरामद हुई है. दोनों नागफेनी नदी के समीप किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे. इसी बीच गुमला थाना प्रभारी राकेश कुमार, सअनि बबलू बेसरा व सअनि भगवान प्रसाद गौड़ ने घेराबंदी कर दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा. चरकू पहान कई उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. वह कई बार पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहा है.
उग्रवादियों को खदेड़ कर पकड़ा गया : डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसपी चंदन कुमार झा को सूचना मिली थी कि नागफेनी के समीप कुछ उग्रवादी घूम रहे हैं. पुलिस टीम नागफेनी पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही दोनों उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा.