सीआरपीएफ जवान की रजरप्पा में आत्महत्या करने की घटना को लेकर विभाग व पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. उन्होंने रजरप्पा मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा, असीम पंडा, लोकेश पंडा, सुबोध पंडा, सेठी पंडामौजूद थे.
Advertisement
मंत्री ने दिया रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
रजरप्पा. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल में इस तरह की घटना चिंता की बात है. यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़नी चाहिए. न्यास समिति के सदस्यों से कहा कि सीसीटीवी कैमरा के कवरेज […]
रजरप्पा. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल में इस तरह की घटना चिंता की बात है. यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़नी चाहिए. न्यास समिति के सदस्यों से कहा कि सीसीटीवी कैमरा के कवरेज को बढ़ाया जाये.
पहुंचे सीआरपीएफ कमांडेंट : जवान संजय नट की मौत की खबर के बाद हजारीबाग सीआरपीएफ कमांडेंट व बोकारो सीआरपीएफ 26 बटालियन के सूबेदार पवन कुमार सहित कई अधिकारी जांच के लिए रजरप्पा पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को देखा. कहा कि संजय का मंदिर में प्रवेश व परिक्रमा करते हुए फुटेज में दिखाया गया है. उसकी मौत कैसे हुई, यह फुटेज में नहीं कैद हुआ है. इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी.
मृतक के पिता भी पहुंचे
मृतक के पिता हृदयनाथ नट भी रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी पर संजय की मौत कैसे हुई, यह नहीं दिखाने पर उन्होंने रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा इस तरह नहीं मर सकता है. संजय नट मंगलवार अहले सुबह रजरप्पा मंदिर के एक दुकानदार से 180 रुपये का प्रसाद भी लिया था. जवान लगभग साढ़े पांच बजे सुबह मंदिर में प्रवेश किया. मंदिर में 15 बार परिक्रमा कर लगभग 50 मिनट तक मंदिर में इधर – उधर घूमता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement