Advertisement
राजभवन की दीवार पर कर रहे थे लघुशंका, पकड़े गये
रांची: शहर की सड़कों अौर दीवारों के किनारे लघुशंका करनेवालों के खिलाफ रांची नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी अभियान चलाया. अभियान का केंद्र था राजभवन के समीप का इलाका. करीब घंटे भर चले इस अभियान में निगम की टीम ने चार लोगों को राजभवन की दीवार के किनारे लघुशंका करते हुए […]
रांची: शहर की सड़कों अौर दीवारों के किनारे लघुशंका करनेवालों के खिलाफ रांची नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी अभियान चलाया. अभियान का केंद्र था राजभवन के समीप का इलाका. करीब घंटे भर चले इस अभियान में निगम की टीम ने चार लोगों को राजभवन की दीवार के किनारे लघुशंका करते हुए पकड़ा. सभी से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया.
अभियान में सिटी मैनेजर संदीप कुमार, इंफोर्समेंट ऑफिसर धीरज कुमार, अख्तर हक, मुकेश वर्मा सहित पुलिस के जवान शामिल थे. खास बात यह थी कि जिस जगह लोगों को गंदगी फैलाने के जुर्म में पकड़ा गया, वहां नगर निगम द्वारा सार्वजनिक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है. इसके बावजूद लोग राजभवन के दीवार के किनारे लघुशंका कर रहे थे.
अभियान के दौरान खींचातानी, वीडियोग्राफी भी हुई
लघुशंका कर रहे लोगों को पकड़ने पहुंची टीम के साथ लोगों की खींचतान भी हुई. निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसर ने जब एक व्यक्ति को पकड़ा, तो वह बार-बार अपनी बांह छुड़ा कर भागने की कोशिश कर रहा था. वह कह रहा था : मेरी फोटो मत खींचिए, चाहें तो अाप हमसे फाइन ले लें. दरअसल, जिन लोगों को टीम पकड़ रही थी, उनकी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. ज्यादातर लोग इसी वजह से खींचतान कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement