रांची: मोमेंटम झारखंड के तहत आयोिजि होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान छह बड़े सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. 16-17 फरवरी को आयोजित मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. अब तक जो कार्यक्रम तय हुए हैं, उसके अनुसार 15 फरवरी की रात होटल रेडिसन ब्लू में मुख्यमंत्री निवेशकों को डिनर पार्टी देंगे. इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
16 फरवरी : सुबह 10.30 बजे खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में उदघाटन सत्र का आयोजन किया जायेगा. फिर 12.30 बजे मोमेंटम झारखंड के दौरान लगायी जाने वाले स्टॉल का उदघाटन किया जायेगा. दिन के दो बजे से खेलगांव के कांफ्रेस हॉल-1 में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, हॉल-2 में अरबन डेवलपमेंट, स्मार्ट सिटी तथा हॉल तीन में उत्पादन पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. दिन के दो बजे से आम लोग भी प्रदर्शनी हॉल में जा सकते हैं.
17 फरवरी : सुबह 10.30 बजे से आइटी, इएसडीएम पर हॉल-1, एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग पर हॉल-2 व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर हॉल-3 में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. दिन के दो बजे से हॉल 3 में कंट्री सेमिनार का आयोजन होगा. दिन के चार बजे से छह बजे तक टाना भगत स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा.
ये होंगे उदघाटन समारोह के अतिथि
पहले दिन के उदघाटन समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, महेंद्र सिंह धौनी समेत सिंगापुर, मेक्सिको, कजाकिस्तान व ताईवान के राजदूत समेत रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, शशि रुइया, गौतम अडाणी, नवीन जिंदल, सज्जन जिंदल भी हिस्सा लेंगे.