अफसर पत्र भेजने के साथ काम में तेजी लाने के लिए फोन की मदद भी लें़ यह तय करें कि एक ही काम के लिए जनता बार-बार नहीं दौड़े़ मुख्यमंत्री ने कुल 17 मामलों की समीक्षा की़ इस दौरान उनके प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत विभिन्न विभागों के सचिव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
सुनिश्चित करें कि जनता एक काम के लिए बार-बार न दौड़े : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों की सुनवाई करने और समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज करायी गयी शिकायतों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा : लोकतंत्र में जनता स्वामी है. लोगों के टैक्स से ही सरकारी पदाधिकारियों को वेतन […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों की सुनवाई करने और समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज करायी गयी शिकायतों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा : लोकतंत्र में जनता स्वामी है. लोगों के टैक्स से ही सरकारी पदाधिकारियों को वेतन मिलना है. उनकी शिकायतों के समाधान के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर काम होना चाहिए. जिला प्रशासन की इसमें बड़ी भूमिका है.
पूर्व विधायक ने जमीन हड़पी, तो करें 420 का केस
हजारीबाग के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह एवं उनके परिवार द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन बेचे जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गलत करने पर कोई नहीं बचेगा. पूर्व विधायक ने भी जमीन हड़पी हो, तो उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपायुक्त को खाली पड़ी सरकारी जमीन पर झारखंड सरकार का बोर्ड लगाने का आदेश दिया. कहा कि जांच में पूर्व विधायक या उनके परिजनों पर आरोप सही पाया गया, तो उनके खिलाफ धारा 420 के तहत केस कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
नक्सल हमले में मृत पुलिसकर्मी के आश्रित को मिलेगी नौकरी
गुमला में नक्सली मुठभेड़ के दौरान अशोक कुमार महतो की मृत्यु हो गयी थी. उनकी आश्रिता शीला देवी को मुआवजा राशि तो दी गयी, लेकिन नौकरी अब तक नहीं मिली है. सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री को गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने बताया कि शीला देवी को आरक्षी के पद पर नियुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही उनको नियुक्ति पत्र मिल जायेगा. शीला देवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके तीन छोटे बच्चे हैं. उनकी वजह से वह पुलिस की नौकरी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने अपने लिए किसी अन्य विभाग में नौकरी मांगी. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अन्यत्र नौकरी सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए गृह सचिव को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
बरदाश्त नहीं किया जायेगा मुआवजा देने में विलंब
लोहरदगा के गौतम कुमार पांडेय की हत्या 2007 में नक्सली उदय उरांव द्वारा भंडरा थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी. 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले में चतरा के प्रतापपुर प्रखंड निवासी शहाबुद्दीन सराजुद्दीन खान की मौत हो गयी थी. अब तक दोनों के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी नहीं मिली है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुआवजा राशि देने में विलंब किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अनुकंपा पर नौकरी देने की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी की जानी चाहिए. दोनों मामलों में संबंधित उपायुक्तों को मुख्यमंत्री ने एक दिन के अंदर मुआवजा उपलब्ध करा कर नौकरी देने की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये.
लापता बालिका का पता लगायें
बोकारो के रहनेवाले सुभाष कुमार की पुत्री के लापता होने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद भी बालिका का अब तक सुराग नहीं मिला है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल की जांच के क्रम में उत्तरप्रदेश से एक संदिग्ध नंबर की जानकारी पुलिस को मिली थी. हालांकि, बालिका का मोबाइल ट्रेस नहीं किया जा सका है. मोबाइल ट्रेस होते ही बालिका का पता चल जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता बालिका की तस्वीर अखबारों में प्रकाशित कराने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement