रांची: मोमेंटम झारखंड के तहत 16 फरवरी से आयोजित होनेवाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के बड़े उद्योगपति रांची आ रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निबंधन करा लिया है. उद्योगपतियों ने राज्य सरकार को यह भी बताया है कि वह अपने-अपने चार्टर्ड विमान से आयेंगे. समयाभाव की वजह से बड़े उद्यमी सड़क का इस्तेमाल नहीं करेंगे. वह रांची एयरपोर्ट पर अपना चार्टर्ड विमान छाेड़कर हेलीकॉप्टर से खेलगांव पहुंचेंगे.
अब तक रतन टाटा, शशि रुइया, प्रशांत रुइया, गौतम अडाणी, नवीन जिंदल, सज्जन जिंदल, अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल समेत 13 उद्योगपतियों ने समिट में शामिल होने के लिए चार्टर्ड विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने की जानकारी दी है. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह उसी दिन वापस लौट जायेंगे. चार्टर्ड विमान और हेलीकॉप्टर का खर्च उद्योगपति खुद वहन करेंगे. खर्च या कर में राज्य सरकार द्वारा कोई छूट नहीं दी गयी है. उद्योगपतियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उनकी सुविधा का ध्यान रखा है. होटवार स्थित खेलगांव में उद्यमियों के लिए तीन हेलीपैड तैयार किये गये हैं, जिनका उपयोग राज्य सरकार भी करेगी.
एक साथ 15 चार्टर्ड की पार्किंग हो सकती है एयरपोर्ट पर : उद्यमियों के चार्टर्ड विमान और हेलीकॉप्टर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्क किये जायेंगे. एयरपोर्ट में चल रही विमान सेवा के अलावा एक साथ 15 चार्टर्ड विमानों को खड़ा करने की क्षमता है. इसके अलावा दर्जनों हेलीकॉप्टर भी एयरपोर्ट पर पार्क किये जा सकते हैं. हालांकि, विमानों के उड़ान का समय एयरपोर्ट अथॉरिटी निर्धारित करेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान और हेलीकॉप्टर को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह है. एयरपोर्ट प्रबंधन सारी सुविधा देने में पूरी तरह समर्थ है.
विमान के वजन से तय होती है पार्किंग फीस : एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा विमान के वजन से पार्किंग की फीस निर्धारित की जाती है. चार्टर्ड विमान के वजन के मुताबिक लगभग तीन हजार रुपये प्रति लैंडिंग के अलावा एयरपोर्ट पर पार्क किये जानेवाले समय के हिसाब से किराये की शुरुआत होती है. एयरपोर्ट के अधिकारी बताते हैं कि इसी वजह से चार्टर्ड की पार्किंग से संभावित आय की गणना कठिन है. हालांकि, वह ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के लिए झारखंड आनेवाले बड़े उद्यमियों की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी को मुनाफा होगा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चार्टड व हेलीकॉप्टर के ठहराव से एयरपोर्ट प्रबंधन को मुनाफा होने की बात जरूर स्वीकार करते हैं.
मोमेंटम झारखंड के लिए आठ ओएसडी को मिली जिम्मेवारी
रांची. मोमेंटम झारखंड को लेकर उद्योग विभाग में प्रतिनियुक्त आठों ओएसडी के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया है. इससे संबंधित कार्यालय आदेश विभाग द्वारा जारी किया गया है. ओडीसी के नाम और उन्हें आवंटित कार्य इस प्रकार हैं.
पूजा सिंघल : उदघाटन एवं समापन संबंधी कार्यÀ मनीष रंजन : मोमेंटम झारखंड के दौरान होने वाले एमओयू, बिजनेस मीटिंग व मीडिया ब्रीफिंगÀ हर्ष मंगला: सीएम की अध्यक्षता में आयोजित डिनर पार्टी, आवासन की व्यवस्था आदि
मुकेश कुमार: अतिथियों के साथ लाइजनिंग अफसर, पुलिस अफसर आदि का प्रशिक्षण
अवधेश कुमार पांडेय : खेलगांव परिसर में वाइफाइ, सीसीटीवी, इंटरनेट, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम, टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर व सेमिनार
शेखर जमुआर : खेलगांव परिसर के अंदर व बार सुरक्षा, यातायात, निबंधन
अजय कुमार सिंह: डेलिगेशन किट, मोमेंटो एवं रिसेप्शन से संबंधित कार्य
आसिफ एकराम: हेल्थ सर्विस, फूड कोर्ट, डाइनिंग हॉल, उदघाटन व समापन की तैयारी से संबंधित कार्य.