होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी नेताओं ने रणनीति बनायी़ होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ छह से 15 फरवरी तक पार्टी पोल खोल व हल्ला बोल अभियान चलायेगी़ राज्य भर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा़ वहीं 27 फरवरी को एसटी-एससी, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ छात्र और युवा राजभवन मार्च करेंगे़ विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया जायेगा़ सरकार ने आम लोगों पर बोझ डालने का काम किया है़.
बैठक में बंधु तिर्की, डॉ सबा अहमद, अभय सिंह, रामचंद्र केसरी, लक्ष्मण स्वर्णकार, आश्रिता कुजूर, खालिद खलील, रमेश राही, संतोष कुमार, सरोज सिंह, सुरेश राय, चंद्रनाथ भाई पटेल, अजीज मुबारकी, जगदीश लोहरा, अंजुला मुरमू, सुनीता सिंह, उत्तम यादव, शोभा यादव, सुनील गुप्ता, प्रभु दयाल बड़ाइक आदि थे.