छात्राओं से शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली. अपने संबोधन में छात्राओं से कड़ी मेहनत करने व देश व समाज को नयी ऊंचाई तक ले जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा : एक व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि समाज में रहकर जिम्मेदार नागरिक बनने की है. सिर्फ पढ़ाई या अच्छी नौकरी कर लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि आपसे दूसरे प्रेरित हों, इसका भी ध्यान रखना चाहिए.
उन्होंने छात्राओं से परेशानियों से डट कर लड़ने तथा माता-पिता व समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने की बात कही. राज्यपाल ने कहा कि महिला समाज की आधार होती है. मां के तौर पर पूजी जाती है. ऐसे में लड़कियां सशक्त व सुशिक्षित हों, तो वह परिवार तथा समाज में भी अच्छा बदलाव ला सकेंगी. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र विज्ञान नाट्य उत्सव की उपविजेता तथा राष्ट्रीय विज्ञान नाटय महोत्सव की प्रतिभागी टीम ने नाटक का मंचन भी किया. मौके पर अधिकारियों के अलावे स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.