ट्रेन से कटा पैर, रिम्स के ट्रामा सेंटर में भरती है सोहदेव हेंब्रम
रांची. गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद अपना पैर गंवा चुके सोहदेव हेंब्रम रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में खामोश बेड पर पड़ा है. टकटकी लगाये वह अपनों का इंतजार कर रहा है. रविवार को जब उससे मामले की जानकारी लेने ‘प्रभात खबर’ की टीम गयी, तो वह सोया था. बेड पर कुछ खाने के सामान व दवाएं पड़ी थीं. काफी देर के बाद जब सोहदेव की आंखें खुलीं, तो उससे मामले की पूरी जानकारी ली गयी.
सोहदेव ने बताया कि वह वर्द्धमान-हटिया ट्रेन पर चढ़ रहा था, तभी पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. राेते हुए सोहदेव ने कहा कि उसकी शादी हो गयी है, उसकी लड़की है. अभी तक कोई नहीं आया. सोहदेव सदमे में है. उसे यह पता नहीं है कि वहां वर्तमान में कहां है. इधर, इलाज कर रहे चिकित्सकों की मानें तो सोहदेव की स्थिति अभी गंभीर है. सोमवार को आवश्यक जांच कराने व घाव देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
घरवालों ने कहा था : दिमाग खराब हो गया है, घूम आओ
सोहदेव ने बताया कि घरवालों ने कहा था कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है, कहीं घूम कर आओ. इसलिए दिमाग ठीक होने के लिए घर से निकल गये थे. अब तो मुसीबत में पड़ गये हैं. पता नहीं चल रहा है कि क्या करें. रांची में चाचा विमल हेंब्रम रहते हैं. अगर कोई उनको बता देता, तो वह आ जाते. सोहदेव ने कहा कि बगल के आदमी से फाेन लगावाये, तो फोन करने पर स्विच ऑफ बता रहा है.