Advertisement
निर्देश. स्मार्ट सिटी पर बैठक, सीएम ने आवश्यक कदम उठाने को कहा, रांची में स्काई ट्रेन चलाने की भी संभावना तलाशी जायेगी
रांची : रांची में स्काई ट्रेन की संभावना तलाशी जायेगी. मेट्रो रेल के साथ-साथ स्काई ट्रेन के लिए भी संभावना तलाशने और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काई ट्रेन के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण में कम समय लगता है. नयी तकनीक के […]
रांची : रांची में स्काई ट्रेन की संभावना तलाशी जायेगी. मेट्रो रेल के साथ-साथ स्काई ट्रेन के लिए भी संभावना तलाशने और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काई ट्रेन के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण में कम समय लगता है. नयी तकनीक के सहारे कम समय में ट्रेन चलायी जा सकती है. इससे यातायात सुगम होगा. सीएम ने शहर में आंध्रप्रदेश की तर्ज पर अॉनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया. वह शनिवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर तभी स्मार्ट होंगे, जब हम स्मार्ट तरीके से काम करेंगे. नयी परिकल्पनाओं एवं योजनाओं को मूर्त रूप देंगे. इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रदान की जानेवाली सेवाओं-सुविधाओं को जनता तक सहजता से पहुंचना आवश्यक है. सीएम ने कहा कि मकान का नक्शा पास कराने के लिए आंध्रप्रदेश की तर्ज पर ऑटोमेटिक-ऑनलाइन व्यवस्था की जायेगी. इस व्यवस्था के तहत एक निश्चित क्षेत्रफल एवं ऊंचाई के मकान के नक्शे की जांच मशीन द्वारा स्वत: हो सकेगी एवं आवेदक को जमा की जानेवाली आवश्यक राशि की सूचना भी प्राप्त हो जायेगी.
निगम के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी के निर्माण के साथ-साथ घनी अबादी वाले क्षेत्रों में भी यातायात, सामुदायिक शौचालय, जलापूर्ति इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. जिन मोहल्लों के सभी घरों में जलापूर्ति पूर्ण हो गयी हो, वहां ‘जल-उत्सव’ मनायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्तूबर तक पूरे राज्य के शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शहरों में निश्चित समय-सीमा में मापदंड के अनुसार शौचालय का निर्माण पूर्ण करें. रेलवे स्टेशन के बाहर तथा रेलवे लाइन के पास घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी शौचालय का निर्माण करें. उन्होंने चार महत्वपूर्ण स्थलों पर ई-टायलेट लगाने के लिए भी कहा.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी चर्चा
बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी चर्चा हुई. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की नयी तकनीक के सहारे बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. कहा गया कि वर्तमान समय में वेस्ट टू एनर्जी मिशन पर फोकस करने की आवश्यकता है. ऐसी भी तकनीकी आयी है, जिससे बड़े-बड़े संस्थान/होटल सुगमतापूर्वक कचरे को कंपोस्ट में परिवर्तित कर सकते हैं. इससे कचरा संग्रहण स्थल पर दबाव कम होगा. स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मशीनों का डीजीएसएनडी दर पर कचरा प्रबंधन के लिए शीघ्र खरीदा जा सकता है. बैठक में अधिक से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित करने तथा पब्लिक हेल्थ सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने पर भी विचार किया गया.
बैठक में केंद्रीय नगर विकास सचिव राजीव गौबा ने कहा कि झारखंड को स्वच्छ भारत मिशन के लिए राशि की कमी नहीं होगी. स्मार्ट सिटी के बाबत कहा गया कि जल्द से जल्द भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर इसके निर्माण के लिए कार्य आरंभ किया जाये. उन्होंने कहा कि रांची एक स्मार्ट सिटी बने, इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement