21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर ब्लॉक का भ्रमण करूंगी : राज्यपाल

बोकारो : झारखंड के लगभग सभी जिले का भ्रमण कर चुकी हूं. अब राज्य के हर ब्लॉक का भ्रमण करूंगी. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कही. श्रीमती मुरमू शनिवार को बोकारो के दौरे पर थीं. सेक्टर-5 स्थित आशालता दिव्यांग केंद्र में राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है. इसके बाद […]

बोकारो : झारखंड के लगभग सभी जिले का भ्रमण कर चुकी हूं. अब राज्य के हर ब्लॉक का भ्रमण करूंगी. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कही. श्रीमती मुरमू शनिवार को बोकारो के दौरे पर थीं. सेक्टर-5 स्थित आशालता दिव्यांग केंद्र में राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है. इसके बाद राज्यपाल सेक्टर चार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शांति हॉल के उदघाटन सह दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह में शामिल हुईं. यहां उन्होंने कहा कि संसार की सबसे सुंदर कृति बेटियां होती हैं.

बेटियों में सूर्य से ज्यादा तेज, चांद से अधिक शीतलता, हिरण से अधिक चंचलता व धरती से अधिक सहनशीलता होती है. फिर भी बेटियों को वह सम्मान नहीं मिलता है, जिसकी वह हकदार है. उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी प्रजापिता संस्थान शुरुआत से ही महिला सशक्तीकरण व बेटी बचाओ अभियान को ताकत दे रहा है.

राज्यपाल को दी जा रही थी एक्सपाइरी ग्रीन टी : आशालता दिव्यांग केंद्र में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को एक्सपाइरी ग्रीन टी दी जा रही थी. उक्त टी बैग को डाॅक्टर ने सिविल सर्जन के हवाले कर दिया. मौजूद विशेष शाखा ने इस संबंध में रांची मुख्यालय समेत विभग के आला अधिकारियों को इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए रिपोर्ट भी भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें