यहां पर जियोलॉजिकल म्यूजियम भी स्थापित की जायेगी. इससे आम जनता के साथ-साथ विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आइआइटी धनबाद के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन होगा. आइआइटी (आइएसएम) के निदेशक प्रो डीसी पाणीग्रही ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही आइआइटी (आइएसएम) द्वारा 29 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जायेगा. बैठक में सीएस राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव उच्च शिक्षा अजय कुमार, अाइआइटी (आइएसएम) के रजिस्ट्रार एमके सिंह, प्रो डी कुमार आदि मौजूद थे.