इन आवेदनों के साथ लोगों ने अपने घर के टैक्स के रूप में 37 लाख रुपये भी जमा कराये. लोगों की बढ़ती भीड़ को देख कर सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने आदेश जारी किया कि अब रविवार को भी यह होल्डिंग कैंप निगम कार्यालय सहित वार्ड कार्यालयों में लगेगा. यहां रविवार को भी फाॅर्म जमा किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
होल्डिंग के लिए आज भी लगेगा कैंप
रांची. रांची नगर निगम द्वारा आठ फरवरी तक होल्डिंग का आवेदन देने की समय सीमा रखी गयी है. आठ फरवरी तक आवेदन नहीं देनेवाले भवन मालिकों से निगम जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें होल्डिंग नंबर देगा. शनिवार को शहर के 1534 लोगों ने होल्डिंग के फाॅर्म वार्ड कार्यालयों में लगे कैंप व निगम में जमा […]
रांची. रांची नगर निगम द्वारा आठ फरवरी तक होल्डिंग का आवेदन देने की समय सीमा रखी गयी है. आठ फरवरी तक आवेदन नहीं देनेवाले भवन मालिकों से निगम जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें होल्डिंग नंबर देगा. शनिवार को शहर के 1534 लोगों ने होल्डिंग के फाॅर्म वार्ड कार्यालयों में लगे कैंप व निगम में जमा करवाया.
11 करोड़ टैक्स वसूला निगम ने : रांची नगर निगम में होल्डिंग नंबर लेने के लिए अब तक 57 हजार लोगों ने आवेदन दिया है. इन आवेदनों के एवज में निगम ने अब तक शहर के भवन मालिकों से 11 करोड़ से अधिक की राशि राजस्व के रूप में वसूल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement