Advertisement
आज भी बड़े इलाके में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
रांची: कोकर (ग्रामीण ) सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी कोकर फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में खोरहा टोली, गौसनगर, तपोवन गली, डॉन बॉस्को गली, इंडिया टिंबर व अन्य इलाके में लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. सुजाता फीडर से दिन के 11 से तीन […]
रांची: कोकर (ग्रामीण ) सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी कोकर फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में खोरहा टोली, गौसनगर, तपोवन गली, डॉन बॉस्को गली, इंडिया टिंबर व अन्य इलाके में लोगों को बिजली नहीं मिलेगी.
सुजाता फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सुजाता चौक, पीपी कंपाउंड, पटेल कंपाउंड, राज अस्पताल व उसके आसपास का इलाका, विद्यापति चौक व उसके आसपास के इलाके व कडरू रोड में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. 33 केवी आरएंडडी फीडर से दिन के 12 से एक बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में मेकन कॉलोनी, हवाई नगर, परासटोली, बिरसा चौक व उसके आसपास के इलाके, हटिया स्टेशन रोड, एयरपोर्ट कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी का आंशिक भाग, निर्मला कॉलेज रोड, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा रोड, संत जेवियर्स स्कूल रोड, डोरंडा कॉलेज इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
11 केवी मेन रोड फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण मेन रोड, रोस्पा टावर, कोनका रोड सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. 11 केवी सेंट्रल जेल फीडर, 11 केवी महिला बटालियन, 11 केवी नागार्जुन, 11 केवी गाड़ीगांव फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण जेल, मेघा डेयरी, गाड़ीगांव, राज्य संग्रहालय, पोल्ट्री फार्म, जैप 10 सहित आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी. आरएमसीएच सब-स्टेशन के 11 केवी आरके मिशन फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण बरियातू रोड, चित्रगुप्त नगर, बड़गाई, बूटी मोड़, आलम नर्सिंग होम व आसपास के इलाके व इस फीडर के संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. राजभवन सब-स्टेशन के 11 केवी गांधीनगर व 11 केवी एआइआर फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. हरमू सब-स्टेशन के 11 केवी किशोरगंज से दिन के 11 से एक व न्यू हरमू फीडर से दिन के एक से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.
31 तक पूरा हो जायेगा रंगरोगन का काम
राजधानी में होनेवाले दो दिवसीय ग्लोबल मीट के लिए बिजली विभाग की अोर से बिजली पोल को रंगने का काम किया जा रहा है. यह काम 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. एक फरवरी से उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से की जायेगी. मालूम हो कि विभाग की अोर से इस मीट के लिए रंगरोगन व लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. होटवार स्टेडियम में होनेवाले इस मीट के लिए खेलगांव सब-स्टेशन से बिजली की निगरानी की जायेगी. दो दिनों तक इस इलाके में एक मिनट भी बिजली न कटे, इसके लिए पूरे इलाके में लाइन मरम्मत के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके अलावा बड़े-बड़े पावर ट्रांसफारमर से लेकर अन्य उपकरण को भी सुरक्षित रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement