Advertisement
रेडी-टू-इट पोषाहार आपूर्ति का आदेश जारी
रांची : समाज कल्याण विभाग ने तैयार पोषाहार (रेडी-टू-इट) के दिसंबर माह का आपूर्ति आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में प्रभात खबर ने 21 जनवरी को एक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद 25 जनवरी को यह आदेश जारी हुआ है. अब संबंधित कंपनियां आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पैकेट बंद खाद्य की आपूर्ति […]
रांची : समाज कल्याण विभाग ने तैयार पोषाहार (रेडी-टू-इट) के दिसंबर माह का आपूर्ति आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में प्रभात खबर ने 21 जनवरी को एक खबर प्रकाशित की थी.
इसके बाद 25 जनवरी को यह आदेश जारी हुआ है. अब संबंधित कंपनियां आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पैकेट बंद खाद्य की आपूर्ति करेंगी. गौरतलब है कि राज्य की करीब आठ लाख गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा तीन वर्ष तक उम्र वाले करीब 17.5 लाख बच्चों को गत करीब एक माह से आंगनबाड़ी में पोषाहार नहीं मिल रहा है. विभाग से पोषाहार अापूर्ति संबंधी आदेश जारी न होने से ऐसा हुआ है.
राज्य के 38432 आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये बंटनेवाले पोषाहार के लिए हर माह यह कार्यादेश जारी होता है. विभागीय सचिव एमएस भाटिया के अनुसार किसी माह जारी होनेवाला अादेश एक माह पहले का होता है. पर इसमें विलंब हो रहा था. गौरतलब है कि तीन कंपनियां मेसर्स आदित्य फ्लोर मिल बोकारो, मेसर्स इंटरलिंक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली तथा मेसर्स दाल मिल कोटा राजस्थान पोषाहार तैयार कर अलग-अलग जिलों में इसकी आपूर्ति करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement