Advertisement
नयी व्यवस्था: नगर विकास मंत्री करेंगे उदघाटन, मेन रोड में आज से महंगी हो जायेगी वाहनों की पार्किंग
रांची: नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत शहीद चौक से ओवरब्रिज तक की सड़क को चार जाेन (रेड, अॉरेंज, येलो और ग्रीन) में बांटा गया है. हर जोन के लिए अलग-अलग पार्किंग दर निर्धारित की गयी है. इस व्यवस्था लागू होने के बाद से ही मेन रोड में बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करना लोगों के […]
रांची: नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत शहीद चौक से ओवरब्रिज तक की सड़क को चार जाेन (रेड, अॉरेंज, येलो और ग्रीन) में बांटा गया है. हर जोन के लिए अलग-अलग पार्किंग दर निर्धारित की गयी है. इस व्यवस्था लागू होने के बाद से ही मेन रोड में बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करना लोगों के लिए महंगा हो जायेगा. नयी व्यवस्था को लागू करने में किसी तरह की परेशानी न आये इसके लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के साथ बैठक की. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति निगम द्वारा तय नियमों का उल्लंघन करे, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
दुकानदारों काे भी वाहन पार्क करने के लिए देने होंगे पैसे : मेन रोड के दुकानदारों को भी अपने वाहन पार्क करने के लिए पैसे देने होंगे. वे चाहें तो प्रतिदिन या मासिक शुल्क भी जमा कर सकते हैं. ऑरेंज जोन के दुकानदार के कार के लिए प्रतिमाह 1500 व दो पहिया वाहन के लिए 750 रुपये लिया जायेगा. येलो जोन के दुकानदार से कार के लिए 1000 व बाइक के लिए 500 रुपये मासिक होगी. ग्रीन जोन के कार के लिए 500 व बाइक के लिए 250 रुपये मासिक चार्ज निर्धारित किया गया है.10 मिनट के लिए वाहन पार्क किया, तो नहीं लगेंगे पैसे नयी व्यवस्था के तहत अाप 10 मिनट के लिए वाहन रोककर कुछ जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं. 10 मिनट से अधिक समय होने पर आपको निर्धारित जोन के हिसाब से पार्किंग चार्ज देना होगा.
50 कर्मचारियों को लगाया गया है पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए
मेन रोड में पार्किंग व्यवस्था का ठेका लेनेवाली एजेंसी ने पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए 50 कर्मचारियों को उतारा है. हर जाेन में तैनात कर्मचारी निर्धारित जोन के रंग के हिसाब से ही टी शर्ट पहने रहेंगे.
रेड जोन : शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक, दुर्गा मंदिर से अलबर्ट एक्का चौक, शिवम ज्वलेर्स डेली मार्केट से डॉ फतेउल्लाह लेन व वुल हाउस से रिलायंस फुट प्रिंट के अपोजिट साइड, रेमंड शोरूम से रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के उत्तरी भाग, डोमिनो से वेद टेक्सटाइल, विशाल मेगा मार्ट से शहीद चौक तक रेड जोन होगा. इसमें वाहन खड़ा करने पर उसे उठा लिया जायेगा.
ऑरेंज जोन : सुधा मिल्क पार्लर से शिवम ज्वलेर्स, रिलायंस फुटप्रिंट से रेमंड शोरूम, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स से ओवरब्रिज के पूर्वी भाग, ओवरब्रिज के पश्चिमी भाग से डाेमिनोज, वेद टेक्सटाइल्स से रिलायंस फुट प्रिंट, डेली मार्केट से विशाल मेगामार्ट तक का इलाका ऑरेंज जोन घोषित किया गया है. यहां चार पहिया वाहन से 40 रुपये प्रति घंटा और बाइक से 10 रुपये प्रति घंटा पार्किंग शुल्क वसूला जायेगा.
येलो जोन : सदर अस्पताल व वुल हाउस के सामने के क्षेत्र को येलो पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया.
गया है. यहां चार पहिया वाहन खड़ा करनेवालों से प्रति दो घंटे के लिए 30 रुपये की दर से पािर्कंग चार्ज वसूल किया जायेगा. इसके बाद प्रत्येक घंटा के लिए 30 रुपये चार्ज लिया जायेगा. वहीं, दोपहिया वाहन से प्रति दो घंटे के लिए 10 रुपये पािर्कंग चार्ज वसूल िकया जायेगा.
ग्रीन जोन : ग्रीन जोन के रूप में ऐसे क्षेत्र को चिह्नित किया गया है. जहां निगम के द्वारा बनाये गये पार्किंग स्थल हैं. इसके लिए शारदा बाबू लेन, सैनिक मार्केट पार्किंग स्थल, टैक्सी स्टैंड पार्किंग, हनुमान मंदिर स्थित पार्किंग हैं. यहां दो पहिया वाहन को पार्क करने के लिए केवल पांच रुपये प्रति तीन घंटाें के लिए लिया जायेगा. वहीं कार से प्रति तीन घंटा के लिए 20 रुपये लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement