Advertisement
अपने कर्तव्य का निर्वहन करें सभी के अधिकार पूरे होंगे: सीपी सिंह
रांची : हम केवल अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन अपने-अपने हिस्से का कर्तव्य नहीं निभाना चाहते. अगर हर एक व्यक्ति केवल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता चले, तो सभी को उनके अधिकार मिल जायेंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने हिस्से के कर्तव्य का […]
रांची : हम केवल अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन अपने-अपने हिस्से का कर्तव्य नहीं निभाना चाहते. अगर हर एक व्यक्ति केवल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता चले, तो सभी को उनके अधिकार मिल जायेंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने हिस्से के कर्तव्य का निर्वहन जरूर करेंगे. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक, खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा किया गया था. इस मौके पर रांची विवि के वीसी डाॅ रमेश पांडेय, प्रो वीसी डॉ कामिनी कुमार, एनएसएस प्रमुख पीके झा, सहित विभाग के सचिव रणेंद्र कुमार व एके सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
मुकुंद नायक ने पेश किया नागपुरी देशभक्ति गीत
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से की. इस मौके पर पद्मश्री मुकुंद नायक ने नागपुरी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद दीपक सिन्हा समूह के द्वारा फ्यूजन प्रस्तुत किया गया. कलाकार राजेश साह व विपुल नायक के विद्यार्थियों ने कई बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किये. मृणालिनी अखौरी ने देशभक्ति गीत गाये. इसके अतिरिक्त प्रभात कुमार महतो व विनोद कुमार के द्वारा खोरठा व छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement