30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव : सीएस

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को खेलगांव पहुंची. उन्होंने वहां ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियां का जायजा लिया. इस क्रम में सारी जगहों को देखा, जहां कार्यक्रम होने हैं. वहां बने तीन हैलीपेड की स्थिति भी देखी. प्रदर्शनी जहां लगनी है, उसकी तैयारी देखी. इसके साथ ही सेमिनार स्थल को भी देखा. मुख्य […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को खेलगांव पहुंची. उन्होंने वहां ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियां का जायजा लिया. इस क्रम में सारी जगहों को देखा, जहां कार्यक्रम होने हैं. वहां बने तीन हैलीपेड की स्थिति भी देखी. प्रदर्शनी जहां लगनी है, उसकी तैयारी देखी. इसके साथ ही सेमिनार स्थल को भी देखा. मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अथक प्रयास एवं देश-विदेश में उनके द्वारा किये गये रोड शो का ही परिणाम है कि झारखंड में आयोजित होनेवाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में करीब पांच हजार से अधिक निवेशक आ रहे हैं. साथ ही देश एवं विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेने पहुंच रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि समिट में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हो चुका है.
आयोजन के बाद करीब तीन लाख करोड़ तक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना है. श्रीमती वर्मा ने तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उनके साथ कार्यक्रम में सहयोग निभाने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा इवेंट पार्टनर भी थे.
मुख्य सचिव ने कहा कि समिट में पांच हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन, सिंगापुर से भी निवेश आने की संभावना है. चार अलग-अलग सेक्टर के लिए चार सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार के जरिये अवसर व संभावनाअों पर प्रकाश डाला जायेगा. राज्य सरकार को निर्माण, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग उद्योग से प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन में सभी विभाग बेहतर काम कर रहे हैं.
मुख्य सचिव ने आयोजन में भाग लेनेवालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने अतिथियों के स्वागत, स्थलों की साज-सज्जा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, विशेष सचिव पूजा सिंघल, मनीष रंजन, हर्ष मंगला सहित अन्य अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें