प्रमुख अनिता गाड़ी, जिपस सरिता देवी, राजेंद्र शाही मुंडा, पूर्व उपप्रमुख अनवर खान, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह व जयपाल सिंह ने संयुक्त रूप से बिजली का स्विच ऑन किया. चुकडूवहा, मुरगीडीह, चीपीडीह में 25-25 केबी तथा हपादाग में 25 केबी का तीन ट्रांसफारमर लगाया गया है.
पं दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना 12वीं के तहत ट्रांसफारमर लगाया गया है. मौके पर जयराम महली, अमित सिंह मुंडा, सरफराज अहमद, जलनाथ चौधरी, डब्लू महली, अमित चौधरी, शिवशंकर व अन्य उपस्थित थे.