24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्र तक गेस्ट हाउस में ही रहेंगे विधायक एनोस

रांची : पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के आरोप में जेल में बंद कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का विधानसभा सत्र (सात फरवरी तक) के दौरान धुर्वा स्थित होमगार्ड के गेस्ट हाउस में रहेंगे. होमगार्ड के गेस्ट हाउस को कैंप जेल के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह […]

रांची : पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के आरोप में जेल में बंद कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का विधानसभा सत्र (सात फरवरी तक) के दौरान धुर्वा स्थित होमगार्ड के गेस्ट हाउस में रहेंगे. होमगार्ड के गेस्ट हाउस को कैंप जेल के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.
एनाेस ने लिखा था पत्र : पारा शिक्षक की हत्या के आरोप में एनोस 26 नवंबर 2014 से जेल में बंद हैं. उन्होंने सरकार को पत्र लिख कर कहा था कि कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति दी है. हर दिन जेल से विधानसभा आने-जाने के दौरान उनकी जान को खतरा है. इसलिए सत्र के दौरान उनके रहने की व्यवस्था विधानसभा परिसर या आस-पास में ही की जाये. एनोस एक्का का पत्र मिलने के बाद गृह विभाग ने स्पेशल ब्रांच और रांची के डीसी से रिपोर्ट मांगी थी.

स्पेशल ब्रांच और डीसी ने सौंपी थी रिपोर्ट : स्पेशल ब्रांच ने 19 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एनोस एक्का पर खतरे की आशंका जतायी गयी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि एनोस एक्का के लिए सात फरवरी तक विधानसभा के अतिथि गृह या उसके आसपास रहने की व्यवस्था करना उचित होगा. रांची डीसी मनोज कुमार ने भी 19 जनवरी को उन्हें कैंप जेल में रखने की अनुशंसा की थी. डीसी ने धुर्वा स्थित गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र परिसर में स्थित गेस्ट हाउस को शिविर कारा (कैंप जेल) के रूप अधिसूचित करने का निर्णय लेने की अनुशंसा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें