Advertisement
अजय तिर्की केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष चुने गये
रांची : केंद्रीय सरना समिति का चुनाव रविवार को सिरमटोली सरना स्थल में हुआ. इसमें अजय तिर्की को अध्यक्ष, संतोष तिर्की को महासचिव व संदीप तिर्की को कोषाध्यक्ष चुना गया़ सभी को 26 जनवरी को सिरमटोली सरना स्थल में दिन के एक बजे शपथ दिलायी जायेगी़ चुनाव में 72 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है़ अध्यक्ष […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति का चुनाव रविवार को सिरमटोली सरना स्थल में हुआ. इसमें अजय तिर्की को अध्यक्ष, संतोष तिर्की को महासचिव व संदीप तिर्की को कोषाध्यक्ष चुना गया़ सभी को 26 जनवरी को सिरमटोली सरना स्थल में दिन के एक बजे शपथ दिलायी जायेगी़ चुनाव में 72 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है़
अध्यक्ष पद पर चयनित अजय तिर्की को 354 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अजय लिंडा को 50 मत मिले. महासचिव पद के लिए चयनित संतोष तिर्की को 277, दूसरे स्थान पर रहे बंधन राम उरांव को 67 व तीसरे स्थान पर रहे निर्मल पाहन को 44 मत मिले़ वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित संदीप तिर्की को 290, दूसरे स्थान पर रहीं अनीता गाड़ी को 85 व तीसरे स्थान पर रहे सुनील पाहन को 25 मत मिले. चुनाव मुख्य चुनाव पदाधिकारी माधो कच्छप की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर सत्यनारायण लकड़ा,कंदना उरांव, सीताराम भगत, मणि कच्छप, करमा होरो, विकास हंस, विद्यासागर केरकेट्टा, अशोक उरांव, माधो खलखो,बाना मुंडा आदि मौजूद थे.
रांची. केंद्रीय सरना स्थल हातमा में जगलाल पाहन की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 88 सरना समिति के सदस्य शामिल हुए़ इसमें लोगों ने सिरमटोली सरना स्थल में हुए चुनाव को फरजी बताया़ निर्णय लिया गया कि फूलचंद तिर्की 25 जुलाई तक केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे और इसके बाद चुनाव कराया जायेगा, जिसमें 24 जिलों की सरना समिति, पाहन, पोइनभोरा, मुंडा व सामाजिक अगुवे शामिल रहेंगे़ जगलाल पाहन ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल में हुए चुनाव में समाज के शुभचिंतकों को दूर रखा गया़ जब चुनाव पदाधिकारियों से चुनाव की तिथि एक महीना बढ़ाने की मांग की गयी, तो इसे खारिज कर दिया गया़ कुछ स्वार्थी लोग समाज को बांटने का काम कर रहे है़ं धर्म- समाज, रीति- रिवाज को बचाने के लिए फिर से चुनाव कराया जायेगा़
25 जुलाई तक फूलचंद तिर्की अध्यक्ष रहेंगे़ लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज में चुनाव बैलट पेपर से नहीं, बल्कि सर्वसम्मति से होता है़ इस चुनाव को सरना धर्म समाज खारिज करता है़ यह चुनाव चर्च के पक्ष में खड़े टोला सरना समिति का है़ गुमला जिला सरना समिति के अध्यक्ष हांदु भगत ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति द्वारा फूलचंद तिर्कीकी अध्यक्षता में विभिन्न जिलों में सरना समितियों का गठन किया जा रहा है़
जाति प्रमाण पत्र में सरना कॉलम लागू कराया गया है़ पूरे राज्य में सरना, मसना का सुंदरीकरण व घेराबंदी करायी जानी है़ धर्मकोड, धर्मांतरण बिल व दोहरे लाभ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है, जिसे दबाने का प्रयास किया गया है़
बैठक में चडरी सरना समिति, झारखंड आदिवासी सरना मसना विकास समिति, सरना धर्म समाज, गुमला सरना समिति, बोड़ेया सरना समिति, डहु टोली सरना समिति, टिकली टोली सरना समिति, सरई टांड़ सरना समिति, लालपुर सरना समिति, नगड़ा टोली सरना समिति, करम टोली सरना समिति, धोबी घाट सरना समिति, जेठ जतरा सरना समिति, हथिया गोंदा सरना समिति, कठर गोंदा सरना समिति, हातमा टंगरा टोली सरना समिति, बंगला टोली सरना समिति, धावा नगर सरना समिति व अन्य समितियों के सदस्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement