बाजार समिति के कर्मचारियों की सूचना के मुताबिक सारी प्रक्रिया कार्यालय से बाहर पूरी की जा रही है. सुपरवाइजारों से स्थल निरीक्षण तक नहीं कराया गया है़ इसकी सूचना मार्केटिंग बोर्ड की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल तक पहुंची है. उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं. गड़बडियों की शिकायत के बाद अजीत कुमार सिंह को सचिव के प्रभार से 17 जनवरी को मुक्त कर दिया गया है.
Advertisement
पंडरा बाजार समिति: व्यावसायियों से की जा रही लाखों की उगाही, गलत तरीके से बांटी जा रही 85 दुकानें
रांची : पंडरा बाजार समिति में स्व-वित्त पोषित योजना के तहत इ-ट्रेडिंग के लिए दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. नियम-कानून ताक पर रख कर 85 दुकानें आवंटित करने की सूची तैयार की गयी है. बिना प्रशासनिक स्वीकृति और बोर्ड की बैठक के ही आवंटन किया जा रहा है. आरोप है […]
रांची : पंडरा बाजार समिति में स्व-वित्त पोषित योजना के तहत इ-ट्रेडिंग के लिए दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. नियम-कानून ताक पर रख कर 85 दुकानें आवंटित करने की सूची तैयार की गयी है. बिना प्रशासनिक स्वीकृति और बोर्ड की बैठक के ही आवंटन किया जा रहा है. आरोप है कि समिति के कर्मी और सेवानिवृत्त लाेगों का गिराेह आवंटन के नाम पर व्यापारियों से लाखों की उगाही कर रहा है़ व्यापारियों को बुला कर उन्हें बैक डेट से (सात जनवरी की तिथि से) आवंटन पत्र थमाया जा रहा है.
फाइल लेकर कर्मचारी गायब : पंडरा बाजार समिति से दर्जनों फाइलें भी गायब है़ं इसकी पुष्टि पिछले दिनों बाजार समिति की जांच करने पहुंची बोर्ड की सचिव सुनीता चौरसिया के सामने कर्मचारियों ने की.
सुनीता चौरसिया जांच करने पहुंची, तो उन्होंने कई फाइलों को देखने और रिकॉर्ड रूम को खोलने की बात कही. कर्मचारियों ने बताया कि फाइलें आशुतोष की देख-रेख में है. आशुतोष से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं मिले. कर्मचारियों की लिखित शिकायत के बाद अाशुतोष पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
पिछले वर्ष निकाला गया था विज्ञापन : इ-ट्रेडिंग के लिए दुकान निर्माण को लेकर पिछले वर्ष विज्ञापन निकाला गया था. कुल 205 आवेदन आये थे. विज्ञापन में भी स्पष्टता नहीं थी़ इसमें नहीं बताया गया था कि कितने वेयर हाउस निर्माण के लिए जमीन दी जा रही है़ इसी विज्ञापन काे आधार बना कर दुकानें रेवड़ी की तरह आवंटित की जा रही है़ विज्ञापन के आधार पर अलग-अलग वर्गफीट की दुकान के लिए 50 हजार से दो लाख की जमानत राशि मांगी गयी थी़.
मुझे शिकायत मिली है़ मैंने बोर्ड की सचिव सुनीता चौरसिया को जांच के आदेश दिये है़ं फाइल और रिकॉर्ड देखे जा रहे है़ं बताया जा रहा है कि 85 दुकानों का आवंटन गलत तरीके से किया जा रहा है़ गड़बड़ी पायी गयी, तो कार्रवाई होगी़ सोमवार तक जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
-पूजा सिंघल, एमडी, मार्केटिंग बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement