रांची : राजधानी के बड़े इलाके में रविवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. इस अवधि में बिजली पोलों का रंगरोगन किया जायेगा. मेकन सब-स्टेशन के बिरसा फीडर के आधे इलाके में बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. इस अवधि में बिरसा चौक से लेकर क्राउन प्लाजा होटल तक पोल को रंगने का काम किया जायेगा. इस कारण बिरसा चौक व उसके आसपास के इलाके, एयरपोर्ट कॉलोनी, गांधी नगर, शुक्ला कॉलोनी का आंशिक भाग सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
Advertisement
आज कई इलाके में नहीं रहेगी बिजली
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में रविवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. इस अवधि में बिजली पोलों का रंगरोगन किया जायेगा. मेकन सब-स्टेशन के बिरसा फीडर के आधे इलाके में बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. इस अवधि में बिरसा चौक से लेकर क्राउन प्लाजा होटल […]
वहीं राजभवन सब-स्टेशन के अपर बाजार फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण अपर बाजार, मैकी रोड, प्यादा टोली, नागाबाबा खटाल व आसपास का इलाका, सिराजउद्दीन लेन, काली बाबू स्ट्रीट, जयपाल सिंह स्टेडियम के आसपास के इलाके, शहीद चौक से लेकर विकास भवन तक रोड के इलाके, किशोरी यादव चौक सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. वहीं सीएम सचिवालय फीडर से बिजली बंद रहेगी. इस फीडर को दूसरे स्रोत से बिजली दी जायेगी. 33 केवी आरएमसीएच सब-स्टेशन के 11 केवी करमटोली व मोरहाबादी फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में रामेश्वरम कॉलोनी, करमटोली चौक से पूर्व तक का इलाका, डॉक्टर्स कॉलोनी, नालंदा कॉलोनी, डाॅ जे शरण गली रोड सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. वहीं आरएमसीएच को दूसरे वैकल्पिक स्रोत से बिजली दी जायेगी. खेलगांव सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी. जिस कारण बिरसा मुंडा जेल, नागार्जुन कांप्लेक्स, गाड़ी गांव, जैप 10 सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. सुजाता फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सुजाता चौक, पीपी कंपाउंड, पटेल कंपाउंड, राज अस्पताल व उसके आसपास का इलाका, विद्यापति चौक व उसके आसपास के इलाके व कडरू रोड में बिजली नहीं मिलेगी.
कोकर फीडर से छह घंटे बिजली बंद रहेगी : कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के कोकर फीडर से रविवार को दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण खोरहा टोली, आदर्श नगर, गौस नगर, तपोवन गली, कमला नगर, कोकर सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
दिन भर चला मेंटेनेंस, आधे शहर में नहीं रही बिजली
रांची. बिजली मरम्मत कार्य की वजह से आधे शहर में शनिवार को पूरे दिन बिजली नहीं रही. 11 केवी हिनू फीडर, 11 केवी मोरहाबादी फीडर, 33 केवी अरगोड़ा फीडर, राजभवन सबस्टेशन के अंतर्गत 11 केवी अपर बाजार और 11 केवी सीएम सचिवालय फीडर में मेंटेनेंस कार्य चलने के कारण सुबह 10 बजे से शहर के बड़े इलाके की बिजली बंद कर दी गयी. इस कारण हरमू रोड, अपर बाजार, न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, मैकी रोड, काली बाबू स्ट्रीट, प्यादा टोली, सिराजुद्दीन लेन, श्रद्धानंदन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम, कचहरी रोड में छह घंटों से अधिक समय तक लोगों को बिजली नहीं मिली. इसके अलावा 11 केवी अपर बाजार, 11 केवी सीएम सचिवालय फीडर के अंतर्गत क्षेत्रों में बिजली के खंभे में रंगाई का काम भी किया गया. खंभों की रंगाई होने की वजह से राजभवन सबस्टेशन अंतर्गत आनेवाले सभी क्षेत्रों में छह घंटों से अधिक समय तक बिजली नहीं रही. उधर, एयरपोर्ट रोड, कुंवर सिंह कॉलाेनी, हिनू चौक, हिनू मेन रोड, किलबर्न कॉलाेनी, शुक्ला कॉलाेनी, मेडिकल चौक, जेके शरण रोड, अशोक नगर, कडरू, अरगोड़ा चौक, डिबडीह, न्यू अलकापुरी, गौरीशंकर नगर, अशोक कुंज व आसपास के क्षेत्रों में भी लोकल फॉल्ट और मेंटेनेंस वर्क चालू होने की वजह से चार घंटों से अधिक समय तक बिजली कटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement