Advertisement
बहुमत की सरकार से जनता त्रस्त : सुदेश
केरेडारी/रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने आजसू गंठबंधन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने केरेडारी में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जनता बहुमत की सरकार की कार्यशैली से त्रस्त है. सरकार झारखंडवासियों को छल रही है. श्री […]
केरेडारी/रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने आजसू गंठबंधन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने केरेडारी में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जनता बहुमत की सरकार की कार्यशैली से त्रस्त है. सरकार झारखंडवासियों को छल रही है.
श्री महतो ने कहा कि हक व अधिकार के लिए आंदोलन करना हमारा हक है. विस्थापन की लड़ाई को झारखंड की सरकार ने रणक्षेत्र बना दिया है. चिरुडीह की घटना में घायल सरकारी अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि जनता को यूं ही छोड़ दिया गया. श्री महतो ने कहा कि सरकार का यह कैसा लोकतंत्र है. यह राज्य आपका, जमीन आपकी और आप ही बेगाने हैं. सरकार पूर्वजों की धरोहर जल, जंगल व जमीन को उजाड़ना चाहती है. एनटीपीसी, सीसीएल समेत अन्य कंपनियां जमीन को बंजर बनाने में लगी हैं. कंपनियां पहले लोगों को सुविधा मुहैया कराये, तभी खनन कार्य शुरू कर सकती है. राज्य में 1.70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं. नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सरकार जल्द भूमि अधिग्रहण 2013 लागू करे. जमीन का एक समान मुआवजा मिले. आजसू नेता ने कहा कि स्थानीय नीति में स्थानीय लोगों को अधिकार मिले. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ न हो.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि आज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लोग कोल कंपनियों की दोहरी नीति से परेशान हैं. कंपनी बिचौलियों के माध्यम से काम करवाना चाहती है. यहां के लोग अपने नेतृत्वकर्ता का चयन कर अफसोस कर रहे हैं. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने की व संचालन जिलाध्यक्ष विकास राणा ने किया. मौके पर रफीक अंसारी, भोला महतो, प्रदीप प्रसाद, कौलेश्वर गंझू, प्रदीप महतो, ब्रह्मदेव महतो आदि मौजूद थे.
कई दलों के कार्यकर्ता आजसू में हुए शामिल
कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस व झाविमो के लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. झाविमो प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो के नेतृत्व में कौलेश्वर यादव, त्रिभुवन यादव, राजेंद्र महतो, देवनारायण राणा, नरेश यादव, सुरेश महतो, प्रदीप महतो, चुरामन महतो, टिकेश्वर साव, डोमन राणा, तुलसी, घनश्याम महतो, दशरथ महतो, मुकेश, विनोद, होरिल, सत्यनारायण, लखन राम, किशुन यादव व बंशी यादव समेत लगभग 200 लोगों ने आजसू की सदस्यता ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement