इसमें अगले माह से प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से दो सौ रुपये काट कर कोष में जमा कर दिया जायेगा. कोष से 10 हजार रुपये कर्ज के रूप में दिये जायेंगे. साथ ही वेतन से काट कर 10 माह में इस राशि को कोष में जमा कर लिया जायेगा. प्रतिमाह दो सौ रुपये कोष में जमा होंगे. सेवानिवृत्ति के दिन संबंधित कर्मचारी को चेक के माध्यम से भुगतान करा दिया जायेगा. तीन फरवरी 2017 को सभी कर्मचारियों की पुन: बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में चुनाव के संबंध में चर्चा की जायेगी. बैठक में शिवजी तिवारी, संतोष कुमार, अमित, उदय प्रसाद, कुमार अभिनव, मंगरा उरांव, ललिता कुमारी, अनुराधा कच्छप आदि उपस्थित थे.
Advertisement
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये रांची कॉलेज के कर्मचारी
रांची: रांची कॉलेज के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एकजुट होकर आने आने का निर्णय लिया है. 21 जनवरी को कॉलेज परिसर में कर्मचारियों की बैठक में सबसे पहले निर्णय लिया गया कि कॉलेज कर्मी रिंकु देवी के पुत्र रवि कुमार के इलाज में आनेवाले खर्च का वहन करेंगे. अॉपरेशन […]
रांची: रांची कॉलेज के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एकजुट होकर आने आने का निर्णय लिया है. 21 जनवरी को कॉलेज परिसर में कर्मचारियों की बैठक में सबसे पहले निर्णय लिया गया कि कॉलेज कर्मी रिंकु देवी के पुत्र रवि कुमार के इलाज में आनेवाले खर्च का वहन करेंगे. अॉपरेशन का खर्च आइएएस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा वहन किया जायेगा, जबकि ऑपरेशन के बाद आनेवाले खर्च का वहन कॉलेज के सभी कर्मचारी करेंगे.
इसके लिए सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रवि के इलाज के लिए सभी कर्मचारी अपने वेतन से 500 रुपये काट कर अस्पताल के चेक द्वारा राशि का भुगतान करायेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में कॉलेज कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारी में इलाज का खर्च एक लाख रुपये से अधिक होगा, तो सभी कर्मचारी के वेतन से दो दिन की राशि काट कर चेक के माध्यम से अस्पताल को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा सेवाकाल में अगर किसी कर्मचारी का निधन हो जाता है, तो सभी कर्मचारियों के वेतन से दो दिन का वेतन राशि काट कर मृत कर्मचारी के परिवार को चेक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. कर्मचारियों ने बैठक में कर्मचारी कल्याण कोष के गठन पर जोर दिया. साथ ही एक बैंक खाता रांची कॉलेज कर्मचारी कल्याण समिति के नाम से खोलने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement