यदि कोई गैरकानूनी तरीके से चुनाव कराता है, तो अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई दामोर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ फरजी संस्था के बाबत महानिबंधक व उपायुक्त को पूर्व में ही सूचना दी गयी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई़ वह शनिवार को तिर्की कॉम्प्लेक्स कांटाटोली स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे़.
Advertisement
केंद्रीय सरना समिति का चुनाव हुआ, तो कार्रवाई करेंगे : अजय
रांची: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि उनकी संस्था पंजीकृत है. सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधित है़ किसी दूसरी संस्था द्वारा केंद्रीय सरना समिति के नाम का उपयोग पूरी तरह गलत है़. यदि कोई गैरकानूनी तरीके से चुनाव कराता है, तो अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि उनकी संस्था पंजीकृत है. सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधित है़ किसी दूसरी संस्था द्वारा केंद्रीय सरना समिति के नाम का उपयोग पूरी तरह गलत है़.
कांग्रेस में पद और चुनाव में ईसाई वोट हासिल करने की मंशा : उन्होंने कहा कि यदि 22 जनवरी को होनेवाले चुनाव को नहीं रोका गया, तो कार्तिक उरांव का सपना धरा का धरा रह जायेगा, जिन्होंने ईसाई धर्म के खिलाफ मुहिम चलायी थी़ यह चुनाव उनके द्वारा कराया जा रहा है, जो ईसाई धर्म गुरुओं द्वारा निर्देशित है़ चुनाव कराने, विवाद उत्पन्न कराने में सरना आदिवासियों का हित नहीं , अहित है़ इसके पीछे कांग्रेस में पद और लोहरदगा संसदीय चुनाव में ईसाई वोट हासिल करने की मंशा है़ इन मुद्दों पर जल्द ही महाधिवेशन बुलाया जायेगा, जिसमें छह राज्य के सरना धर्मावलंबी शामिल रहेंगे़
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरना समिति कार्तिक उरांव के सपनों को पूरा करने की दिशा में लगातार बढ़ी है़ इस क्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, लोकसभा के स्पीकर, कई सांसद, व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा गया़ ओड़िशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीएम को भी पत्र लिखा गया है़
सरना समिति हड़सेर ने किया चुनाव का विरोध : रांची. सरना समिति हड़सेर, डहुटोली, पीएचइडी सहित 22 गांवों ने केंद्रीय सरना समिति के चुनाव का विरोध किया है़ सरना समिति हड़सेर के अध्यक्ष अजय उरांव ने कहा कि यह चुनाव गलत व फरजी तरीके से कराया जा रहा है़ भविष्य में इस तरह का काम करनेवालों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा़ बैठक में संदीप तिर्की, शंकर तिर्की, विनय लिंडा, मनोज तिर्की, अशोक लोहरा, घनश्याम बड़ाईक, नीरज कच्छप, बिरसा उरांव, नारायण उरांव, पूनम कुमारी, विजय महली व अन्य शामिल थे़
लोग जानते हैं असली प्रतिनिधि कौन है :चिल्गू कच्छप : रांची. आदिवासी सरना समिति सिठिया, टंगटंग टोली के अध्यक्ष चिल्गू कच्छप ने कहा कि क्षेत्रीय सरना समितियों को पता है कि केंद्रीय सरना समिति का असली प्रतिनिधि कौन है़ अजय तिर्की निबंधित समिति के माध्यम से वर्षों से काम कर रहे है़ं विकट परिस्थितियों में सामाजिक व न्याय की लड़ाई लड़ रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement