रांची. राज्य सरकार ने आमिर खान की फिल्म दंगल को झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार की शाम विधायकों संग दंगल फिल्म देखा. उनके साथ मंत्री लुइस मरांडी, रणधीर सिंह समेत सत्ता पक्ष के कई विधायक भी थे.
सीएम ने शाम 7.30 बजे फन सिनेमा में दंगल फिल्म का आनंद लिया. बताया गया कि दिनभर विधानसभा में व्यस्त रहने के बाद अचानक सीएम ने शाम में फिल्म देखने की इच्छा व्यक्त की. अानन-फानन में टिकट बुक किया गया. इसके बाद सीएम ने अपने विधायकों के साथ सिनेमा हॉल में पूरी फिल्म का आनंद लिया.