17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग: शहीद चौक से ओवरब्रिज तक नयी व्यवस्था, मेन रोड में 26 से महंगी हो जायेगी वाहनाें की पार्किंग

रांची: शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में नयी पार्किंग व्यवस्था 26 जनवरी से लागू हो जायेगी. इसके तहत पूरे मेन रोड को (शहीद चौक से ओवरब्रिज तक) चार जाेन में बांटा गया है. हर जाेन के पार्किंग के लिए अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा […]

रांची: शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में नयी पार्किंग व्यवस्था 26 जनवरी से लागू हो जायेगी. इसके तहत पूरे मेन रोड को (शहीद चौक से ओवरब्रिज तक) चार जाेन में बांटा गया है. हर जाेन के पार्किंग के लिए अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा पार्किंग व्यवस्था की तुलना में काफी महंगा होगा.

महात्मा गांधी मार्ग यानी मेन रोड में लागू होनेवाली इस नयी पार्किंग व्यवस्था को सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, सिटी एसपी कुणाल किशोर व विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में पार्किंग की नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. जाहिर है कि इसमें कई प्रकार की अड़चन भी आयेंगी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस सहित थाना प्रभारियों को चौकन्ना रहना है. हमें कड़ाई से इस नियम को लागू कराना है.
रेड जोन में पार्किंग नहीं
शहीद चौक से लेकर अलबर्ट एक्का चौक, दुर्गा मंदिर से अलबर्ट एक्का चौक, शिवम ज्वलेर्स डेली मार्केट से डॉ फतेउल्लाह लेन और वुल हाउस से रिलायंस फुट प्रिंट के अपोजिट साइड, रेमंड शोरूम से रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के उत्तरी भाग, डोमिनोज से वेड टेक्सटाइल, विशाल मेगा मार्ट से शहीद चौक तक रेड जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में वाहन खड़ा करने की इजाजत नहीं होगी. यहां से पुलिस वाहन जब्त कर थाने ले जायेगी.
10 मिनट का चार्ज नहीं
अगर आप मेन रोड से गुजर रहे हैं और आपको जरूरत का कोई सामान खरीदना है, तो इसके लिए आप केवल 10 मिनट तक ही अपना वाहन रोक सकते हैं. इसके लिए आपसे किसी प्रकार का पार्किंग चार्ज नहीं लिया जायेगा. 10 मिनट से ज्यादा होने पर आपको निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. 10 मिनट के समय सीमा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए सभी टैक्स वसूलने वालों को ऑटोमेटिक हैंड हेल्ड मशीन दी गयी है. इस मशीन में आपके रुकने के साथ ही वाहन के रुकने का समय अंकित हो जायेगा. फिर वाहन के खुलने के दौरान यह देखा जायेगा कि आपने कितने समय तक वाहन को पार्क किया है.
ऑरेंज जोन के लिए चिह्नित क्षेत्र
सुधा डेयरी मिल्क पार्लर से शिवम ज्वलेर्स, रिलायंस फुट प्रिंट से रेमंड शोरूम, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स से ओवरब्रिज के पूर्वी भाग, ओवरब्रिज के पश्चिमी भाग से डाेमिनोज, वेद टेक्सटाइल्स से रिलायंस फुट प्रिंट, डेली मार्केट से विशाल मेगा मार्ट तक के क्षेत्र को ऑरेंज जोन में घोषित किया गया है. यहां वाहन खड़ा करने वाले चार पहिया वाहन से 40 रुपये प्रति घंटा पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. वहीं ऑरेंज जोन में बाइक पार्क करने वालों से प्रति घंटा 10 रुपये चार्ज लिया जायेगा. ऑरेंज क्षेत्र के दुकानदार अगर अपने वाहनों को नियमित रूप से अपने दुकान के सामने पार्क करना चाहते हैं, तो उन्हें कार के एवज में मासिक 1500 रुपये मासिक व दो पहिया वाहन के लिए 750 रुपये पार्किंग चार्ज लिया जायेगा.
येलो जोन के लिए चिह्नित क्षेत्र
सदर अस्पताल व वुल हाउस के सामने के क्षेत्र को येलो पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. यहां चार पहिया वाहन पार्क करने वालों से प्रति दो घंटा 30 रुपये के दर से चार्ज लिया जायेगा. इसके बाद प्रत्येक घंटा के लिए 30 रुपये चार्ज लिया जायेगा. येलो क्षेत्र के दुकानदार अगर अपने चार पहिया वाहन को अपने दुकान के समीप पार्क करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए प्रति माह 1000 रुपये व दो पहिया वाहन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
ग्रीन जोन के लिए चिह्नित क्षेत्र
ग्रीन जोन में निगम द्वारा बनाये गये पार्किंग स्थल शामिल हैं. इसके लिए शारदा बाबू लेन, सैनिक मार्केट पार्किंग स्थल, टैक्सी स्टैंड पार्किंग, हनुमान मंदिर स्थित पार्किंग हैं. यहां दो पहिया वाहन को पार्क करने के लिए सबसे कम केवल पांच रुपये प्रत्येक तीन घंटे के लिए लिया जायेगा. वहीं, कार से प्रति तीन घंटा के लिए 20 रुपये पार्किंग चार्ज लिया जायेगा. ग्रीन पार्किंग में प्रति माह दो पहिया वाहन चालकों से प्रतिमाह 250 रुपये व चार पहिया वाहन से 500 रुपये लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें