बायोकेमेस्ट्री विभाग में निर्धारित संख्या से कम जांच होने को ही एमसीआइ ने सीटें कम करने का आधार बनाया है. टीम ने उल्लेख किया है कि रिम्स में अधिकांश जांच निजी एजेंसी मेडाॅल से करायी जाती है. इसके विभाग की जांच में नहीं जाेड़ा जा सकता है. रिम्स में वर्तमान में 184 पीजी सीटें हैं, लेकिन दो सीटें घट जाने के बाद इस सत्र में 182 सीटों पर ही इस साल नामांकन होगा. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में एमसीआइ की टीम ने बॉयोकेमेस्ट्री विभाग का निरीक्षण किया था.
Advertisement
झटका: एमसीअाइ ने पत्र भेज कर रिम्स प्रबंधन को दी जानकारी, रिम्स में पीजी की दो सीटें हुई कम
रांची: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स की बॉयोकेमेस्ट्री विभाग की दो पीजी सीटों की मान्यता रद्द कर दी है. रिम्स प्रबंधन को भेजे पत्र में एमसीअाइ ने स्पष्ट किया है कि बाॅयोकेमेस्ट्री विभाग पांच सीटों की अर्हता को पूरा नहीं करता है, इसलिए दो सीटों की मान्यता रद्द की जाती है. यानी अब […]
रांची: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स की बॉयोकेमेस्ट्री विभाग की दो पीजी सीटों की मान्यता रद्द कर दी है. रिम्स प्रबंधन को भेजे पत्र में एमसीअाइ ने स्पष्ट किया है कि बाॅयोकेमेस्ट्री विभाग पांच सीटों की अर्हता को पूरा नहीं करता है, इसलिए दो सीटों की मान्यता रद्द की जाती है. यानी अब बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के पास सिर्फ तीन पीजी सीटों की मान्यता बची है.
बायोकेमेस्ट्री विभाग में निर्धारित संख्या से कम जांच होने को ही एमसीआइ ने सीटें कम करने का आधार बनाया है. टीम ने उल्लेख किया है कि रिम्स में अधिकांश जांच निजी एजेंसी मेडाॅल से करायी जाती है. इसके विभाग की जांच में नहीं जाेड़ा जा सकता है. रिम्स में वर्तमान में 184 पीजी सीटें हैं, लेकिन दो सीटें घट जाने के बाद इस सत्र में 182 सीटों पर ही इस साल नामांकन होगा. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में एमसीआइ की टीम ने बॉयोकेमेस्ट्री विभाग का निरीक्षण किया था.
सकते में है रिम्स प्रबंधन
एमसीआइ के इस कदम से रिम्स प्रबंधन काे यह भय सताने लगा है कि अगर पैथोलाॅजी व माइक्रोबॉयोलॉजी का निरीक्षण हुआ, तो इनकी पीजी सीटें कम हो सकती हैं. सूत्रों की मानें तो रिम्स प्रबंधन सरकार से यह अनुरोध करेगा कि निजी जांच एजेंसी के साथ जो एमओयू हुआ है, उसमें परिवर्तन किया जाये. रिम्स के मेडिकल छात्रों से ही निजी जांच एजेंसी की रिपोर्टिंग करायी जाये.
एमसीआइ द्वारा बायोकेमेस्ट्री विभाग की पीजी सीटों के कम होने की सूचना अभी हमारे पास नहीं आयी है. रिम्स प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ली जायेगी.
सुधीर त्रिपाठी, स्वास्थ्य सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement