जारी अधिसूचना के मुताबिक केअो कॉलेज गुमला से गणित के शिक्षक विजय कुमार का स्थानांतरण राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर रांची किया गया है.
इसी प्रकार बिरसा कॉलेज खूंटी से अंगरेजी की शिक्षिका डॉ कुमारी भारती सिंह का स्थानांतरण रांची वीमेंस कॉलेज किया गया है. पीपीके कॉलेज बुंडू से जंतुविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ वंदना कुमारी का स्थानांतरण रांची विवि में पीआइअो के पद पर किया गया है, जबकि जेएन कॉलेज धुर्वा में इतिहास की शिक्षिका डॉ आरती मेहता का स्थानांतरण स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में किया गया है.