बताया गया कि पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव राहुल पुरवार को हॉस्पिटालिटी, इंटरटेनमेंट सेक्टर, ट्रेवल एजेंट्स, इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित 10 निवेशकों को बुलाने का टारगेट दिया गया है. आइटी विभाग के निदेशक को माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, सिस्को समेत 20 बड़ी आइटी कंपनियों के सीइओ तथा 50 मध्यम व छोटे स्तर की आइटी कंपनियों को आमंत्रित करने का टारगेट मिला है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी मंजुनाथ भजंत्री को ट्रांसमिशन नेटवर्क में काम करनेवाली 10 कंपनियों को आमंत्रित करने का टारगेट दिया गया है.
स्कूली शिक्षा विभाग की सचिव अराधना पटनायक को आइएलएंडएफएस, वर्ल्ड बैंक, किट्स, डीएवी, डीपीएस समेत अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के 20 प्रतिनिधियों को अामंत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है. कृषि विभाग के सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी को 100 प्रतिभागियों को आमंत्रित करना है. साथ ही ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान इनके द्वारा स्टॉल लगाये जाने की भी बात करनी है. सचिव द्वारा टी, कॉफी बोर्ड के प्रतिनिधियों को भी बुलाने की बात कही गयी है. साथ ही वह हार्टिकल्चर, सीड कंपनीज, पंप सेट कंपनीज, मदर डेयरी, अाइडीएमसी, आइटीसी व सोनालिका ट्रैक्टर्स को भी आमंत्रित करेंगे.
पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी को एलएंडटी, गैमन इंडिया समेत 10 निवेशकों को आमंत्रित करना है. वन एवं जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को एलएंडटी, पटेल इंजीनियरिंग समेत पांच से छह निवेशकों को न्योता देना है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोर्टिस, मैक्स, मैदांता, अपोलो समेत हेल्थ सेक्टर की 50 कंपनियों को अामंत्रित करना है.
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव को जीएमआर समेत पांच निवेशकों को आमंत्रित करना है. परिवहन व नागर विमान विभाग के सचिव केके खंडेलवाल को विमानन क्षेत्र की 50 कंपनियों को बुलाना है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह को अरबन डेवलपमेंट सेक्टर में काम करनेवाले 100 निवेशकों को आमंत्रित करना है. झारखंड बिजली वितरण व उत्पादन कंपनी के एमडी राहुल पुरवार को 30 से 40 निवेशकों को आमंत्रित करना है.