23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: मोमेंटम झारखंड के लिए जवाबदेही तय, सचिवों को निवेशक बुलाने का मिला टास्क

रांची : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए सभी विभाग निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. जिन विभागों में निजी क्षेत्र से निवेश हो सकता है, ऐसे 10-10 निवेशकों को आमंत्रित करने का टारगेट विभागों को दिया गया है. इसकी सूची भी मुख्य सचिव को उपलब्ध करानी है. विभागीय सचिवों को इसके लिए टास्क दिया गया […]

रांची : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए सभी विभाग निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. जिन विभागों में निजी क्षेत्र से निवेश हो सकता है, ऐसे 10-10 निवेशकों को आमंत्रित करने का टारगेट विभागों को दिया गया है. इसकी सूची भी मुख्य सचिव को उपलब्ध करानी है. विभागीय सचिवों को इसके लिए टास्क दिया गया है.

बताया गया कि पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव राहुल पुरवार को हॉस्पिटालिटी, इंटरटेनमेंट सेक्टर, ट्रेवल एजेंट्स, इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित 10 निवेशकों को बुलाने का टारगेट दिया गया है. आइटी विभाग के निदेशक को माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, सिस्को समेत 20 बड़ी आइटी कंपनियों के सीइओ तथा 50 मध्यम व छोटे स्तर की आइटी कंपनियों को आमंत्रित करने का टारगेट मिला है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी मंजुनाथ भजंत्री को ट्रांसमिशन नेटवर्क में काम करनेवाली 10 कंपनियों को आमंत्रित करने का टारगेट दिया गया है.

स्कूली शिक्षा विभाग की सचिव अराधना पटनायक को आइएलएंडएफएस, वर्ल्ड बैंक, किट्स, डीएवी, डीपीएस समेत अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के 20 प्रतिनिधियों को अामंत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है. कृषि विभाग के सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी को 100 प्रतिभागियों को आमंत्रित करना है. साथ ही ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान इनके द्वारा स्टॉल लगाये जाने की भी बात करनी है. सचिव द्वारा टी, कॉफी बोर्ड के प्रतिनिधियों को भी बुलाने की बात कही गयी है. साथ ही वह हार्टिकल्चर, सीड कंपनीज, पंप सेट कंपनीज, मदर डेयरी, अाइडीएमसी, आइटीसी व सोनालिका ट्रैक्टर्स को भी आमंत्रित करेंगे.

पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी को एलएंडटी, गैमन इंडिया समेत 10 निवेशकों को आमंत्रित करना है. वन एवं जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को एलएंडटी, पटेल इंजीनियरिंग समेत पांच से छह निवेशकों को न्योता देना है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोर्टिस, मैक्स, मैदांता, अपोलो समेत हेल्थ सेक्टर की 50 कंपनियों को अामंत्रित करना है.

ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव को जीएमआर समेत पांच निवेशकों को आमंत्रित करना है. परिवहन व नागर विमान विभाग के सचिव केके खंडेलवाल को विमानन क्षेत्र की 50 कंपनियों को बुलाना है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह को अरबन डेवलपमेंट सेक्टर में काम करनेवाले 100 निवेशकों को आमंत्रित करना है. झारखंड बिजली वितरण व उत्पादन कंपनी के एमडी राहुल पुरवार को 30 से 40 निवेशकों को आमंत्रित करना है.
मोमेंटम झारखंड के लिए रेलवे भी तैयार
मोमेंटम झारखंड के लिए रेल मंडल भी तैयार है. राज्य सरकार इस दिशा में जो भी सहयोग मांगेगी, वह रेलवे देने के लिए तैयार है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो. स्टेशन में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था को भी अौर दुरुस्त किया जायेगा . यदि सरकार रेल चलाने से लेकर अतिरिक्त कोच तक की मांग करता है तो यह पूरी की जायेगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हालांकि इस संबंध में राज्य सरकार की अोर से फिलहाल कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है और न ही इस संबंध में कोई निर्देश आया है, लेकिन यदि आता है, तो रेलवे इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें