19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन विभाग से नहीं लिया एनओसी, आग से लड़ने को अब तक तैयार नहीं रिम्स

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स अब भी अाग से लड़ने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इस अस्पताल को अब तक फायर फाइटिंग का एनओसी नहीं मिल पाया है. जबकि, अग्निशमन विभाग ने दो महीने पहले ही रिम्स प्रबंधन के समक्ष आपत्ति दर्ज करा चुका है. दाे महीने पहले नौ नवंबर को […]

रांची: राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स अब भी अाग से लड़ने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इस अस्पताल को अब तक फायर फाइटिंग का एनओसी नहीं मिल पाया है. जबकि, अग्निशमन विभाग ने दो महीने पहले ही रिम्स प्रबंधन के समक्ष आपत्ति दर्ज करा चुका है.

दाे महीने पहले नौ नवंबर को रिम्स का निरीक्षण करने आये प्रभारी अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी रामकृष्ण ठाकुर ने उसी दौरान छह आपत्तियां दर्ज करायी थीं. रिम्स प्रबंधन का कहना है कि जो आपत्तियां दर्ज करायी गयी हैं, उनको दूर करने के लिए संबंधित विभागों को सूचना दी गयी है. रिम्स प्रबंधन ने सीपीडब्लूडी, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग को कमियों को दूर करने की तत्काल व्यवस्था करने को कहा है.
लिफ्ट स्विच रूम में फायर फाइटिंग की सुविधा नहीं
रिम्स के लिफ्ट स्विच रूम में फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कोई अनहोनी होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है. अग्निशमन विभाग ने निरीक्षण में इसका स्पष्ट उल्लेख किया है. यह कहा गया है कि रिम्स में दर्जनों लिफ्ट हैं, इसके बावजूद यहां फायर फाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है.
हाइकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
दो महीने पहले ओड़िशा में एक अस्पताल में आग लगने की घटना हुई थी. उसी के मद्देनजर झारखंड हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान के तहत अस्पताल में आग से सुरक्षा के मामले को जनहित याचिका में तब्दील कर लिया था. इसके तहत राज्य सरकार को निर्देश दिया गया था कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज सहित सभी अस्पतालों में फायर फाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
अग्निशमन विभाग ने गिनायी थीं ये कमियां
रिम्स के पुराने अस्पताल भवन में स्थायी फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं
लिफ्ट में फायर स्विचमैन नहीं पाया गया Àकैंसर, हार्ट, विंग में राइजर की व्यवस्था है, लेकिन ये क्रियाशील नहीं हैं
यार्ड हाइड्रेंट क्रियाशील नहीं है
हॉज बॉक्स में डिलिवरी हॉज व ब्रांच नहीं मिला
अग्निशमन कार्य के लिए अंडरग्राउंड व ओवरहेड टैंक की सही जानकारी नहीं दी गयी
पंप क्रियाशील नहीं पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें