Advertisement
आठ लाख हेक्टेयर से अधिक पर रबी की खेती
रांची: राज्य में पहली बार आठ लाख हेक्टेयर में रबी फसल लगायी गयी है. विभाग ने 10.65 लाख हेक्टेयर में रबी खेती का लक्ष्य रखा है. इतनी खेतों पर करीब 16.43 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में रबी फसलों का आच्छादन राज्य में चार से पांच लाख […]
रांची: राज्य में पहली बार आठ लाख हेक्टेयर में रबी फसल लगायी गयी है. विभाग ने 10.65 लाख हेक्टेयर में रबी खेती का लक्ष्य रखा है. इतनी खेतों पर करीब 16.43 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में रबी फसलों का आच्छादन राज्य में चार से पांच लाख हेक्टेयर के बीच ही सीमित रहा है.
कुछ जिलों ने तय लक्ष्य से अधिक अाच्छादन किया
राज्य के कुछ जिलों ने तय लक्ष्य से अधिक अाच्छादन किया है. गढ़वा ने तय लक्ष्य से करीब चार फीसदी अधिक आच्छादन किया है. चतरा ने भी तय लक्ष्य से करीब एक फीसदी अधिक आच्छादन किया है. कुछ जिले लक्ष्य के करीब रह गये हैं. गोड्डा, सिमडेगा व सरायकेला ने 90 प्रतिशत से अधिक अाच्छादन किया है. लोहरदगा (31.68 प्रतिशत), प. सिंहभूम (28.72
प्रतिशत) और जामताड़ा (36.52 प्रतिशत) की स्थिति खराब है.
फसलवार आच्छादन की स्थिति
फसल लक्ष्य आच्छादन
गेहूं 241.00 192.604
मक्का 27.45 9.192
दलहन 401.50 308.628
तेलहन 395.175 296.692
कुल 1065.125 807.106
(नोट लक्ष्य व आच्छादन हजार हेक्टेयर में है)
रबी में आच्छादन की स्थिति पिछले कुछ वर्षों से ज्यादा है. इससे किसानों को फायदा होगा. किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराये गये. जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करायी गयी. इसका फायदा हुआ है. उम्मीद है खरीफ की तरह रबी की खेती से भी किसान खुश होंगे.
जटाशंकर चौधरी, निदेशक, कृषि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement