वहां के बस रेपिड ट्रांजिट(बीआरटी) भी बेहतर है. साथ ही पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम भी है. वहां के लोगों में साइकिल कल्चर देखी गयी. मंत्री ने कहा कि वहां के बसों एवं मेट्रो रेल सिस्टम की प्रबंधन व्यवस्था को सराहते हुए कहा कि रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने में मैक्सिको सिटी की यातायात प्रबंधन की जानकारी रांची शहर के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. मंत्री 18 जनवरी को रांची वापस लौटेंगे.
Advertisement
मैक्सिको में मंत्री सीपी सिंह ने देखी मेट्रो बस और रेल
रांची: नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह मैक्सिको के दौरे पर हैं. वे वहां की यातायात व्यवस्था और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जायजा ले रहे हैं, ताकि राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जा सके. श्री सिंह के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सविव अरुण कुमार सिंह तथा सुडा निदेशक राजेश […]
रांची: नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह मैक्सिको के दौरे पर हैं. वे वहां की यातायात व्यवस्था और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जायजा ले रहे हैं, ताकि राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जा सके. श्री सिंह के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सविव अरुण कुमार सिंह तथा सुडा निदेशक राजेश शर्मा भी हैं.
मंत्री ने वहां मेट्रो रेल व मेट्रो बस से यात्रा भी की. उन्होंने मैक्सिको के डिप्यूटी मिनिस्टर अॉफ मोबिलिटी कल्चर अल्फ्रेडो हर्नांडेज व ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के अंडर सेक्रेटरी जेसस शेंसेज से मुलाकात की. इनसे मैक्सिको सिटी में मेट्रो बस की जानकारी ली गयी. कहा गया कि मैक्सिको दुनिया की मेगा सिटी में से एक है, जहां आठ मिलियन लोग रहते हैं. जहां के 70 से 80 फीसदी लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सेवा लेते हैं. ट्रैफिक से निजात पाने के लिए मैक्सिको में मेट्राे रेल, मेट्रो बस, साइकिल व पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये हैं. मंत्री ने कहा कि रांची में ट्रैफिक की भारी समस्या है. उन्होंने कहा कि मैक्सिको से रांची को सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि अध्ययन टूर पर मैक्सिको में वर्ल्ड क्लास स्ट्रीट देखने को मिले हैं. साथ ही हाइ क्वालिटी मास ट्रांजिट सिस्टम भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement