24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप: संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज में संबद्धता व अनुदान का मामला एक ही जमीन, भवन दिखा जैक व सरकार से प्रबंधन ले रहा अनुदान

रांची : पंडरा स्थित संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने एक ही जमीन व भवन दिखा कर डिग्री व इंटर की संबद्धता प्राप्त की है. वहीं इंटर व डिग्री के लिए राज्य सरकार व झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से कॉलेज प्रबंधन अलग-अलग अनुदान भी प्राप्त कर रहा है. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार […]

रांची : पंडरा स्थित संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने एक ही जमीन व भवन दिखा कर डिग्री व इंटर की संबद्धता प्राप्त की है. वहीं इंटर व डिग्री के लिए राज्य सरकार व झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से कॉलेज प्रबंधन अलग-अलग अनुदान भी प्राप्त कर रहा है. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पूरे मामले की सच्चाई के लिए जांच कराने का निर्णय लिया है. इसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गयी है. कमेटी को एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
जानकारी के अनुसार पंडरा में चल रहे संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज को रांची विवि से संबद्धता मिली हुई है. वर्तमान भवन व परिसर का निरीक्षण करने के बाद ही उक्त कॉलेज को रांची विवि द्वारा स्थायी संबद्धता दी गयी है. वहीं अब कॉलेज शासी निकाय इसी भवन व जमीन को झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दिखा कर स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त कर रहा है. साथ ही काउंसिल से इस मद में अनुदान भी प्राप्त करने जा रहा है. इतना ही नहीं संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज को अंगीभूत करने की कार्रवाई के दौरान कॉलेज शासी निकाय ने राज्य सरकार के पास भी इसी जमीन व भवन को दिखाया है. डिग्री स्तर की पढ़ाई के लिए इस कॉलेज में नेट/पीएचडी उत्तीर्ण शिक्षकों को रखा गया है. वर्तमान में यही शिक्षक भी इंटर की भी कक्षाएं लेते हैं. कॉलेज के शिक्षकों ने जब इंटर अौर डिग्री को लेकर विरोध किया, तो शासी निकाय के सचिव ने स्पष्ट किया कि डिग्री की कक्षाएं अब कमड़े स्थित नये परिसर में चलेगी.

साथ ही नयी नियुक्ति भी की जायेगी. इस परिसर में अब इंटर की पढ़ाई होगी. जानकारी के अनुसार कॉलेज को डिग्री के लिए रांची विवि के साथ-साथ यूजीसी से भी मान्यता मिली हुई है. कॉलेज में पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था भी स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए है. कुलपति को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि पंडरा स्थित उक्त भवन में वर्ष 1990 से लगातार 2016 तक डिग्री स्तर पर अनुदान मिल रहा है. इसके अलावा समय-समय पर विवि व यूजीसी से भी राशि मिल रही है. लेकिन सचिव ने मौखिक आदेश जारी कर कहा है कि अब इस परिसर में इंटर की पढ़ाई होगी, स्नातक की अलग परिसर में पढ़ाई होगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव को भी इसकी जानकारी दी गयी है.

जांच कमेटी से रिपोर्ट मांगी गयी है : कुलपति
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि कॉलेज की जमीन व भवन से संबंधित मामला उनके संज्ञान में आया है. जिस परिसर व भवन के आधार पर रांची विवि ने संबद्धता दी है. अगर इसका कहीं अौर उपयोग हो रहा है, तो यह तकनीकी रूप से गलत है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें