Advertisement
कंप्यूटर अॉपरेटरों के भरोसे जमीन अॉनलाइन का काम
रांची: राज्य भर में जमीन से संबंधित अॉनलाइन और कंप्यूटरीकरण का काम कंप्यूटर अॉपरेटरों के भरोसे है. ऑपरेटर ही डिजिटलाइजेशन के सभी कार्य देख रहे हैं. अंचलाधिकारी से लेकर राजस्व कर्मचारियों को तक को हर काम के लिए कंप्यूटर अॉपरेटरों की मदद लेनी पड़ रही है. रिपोर्ट कराने में भी उन्हें मदद लेनी पड़ रही […]
रांची: राज्य भर में जमीन से संबंधित अॉनलाइन और कंप्यूटरीकरण का काम कंप्यूटर अॉपरेटरों के भरोसे है. ऑपरेटर ही डिजिटलाइजेशन के सभी कार्य देख रहे हैं. अंचलाधिकारी से लेकर राजस्व कर्मचारियों को तक को हर काम के लिए कंप्यूटर अॉपरेटरों की मदद लेनी पड़ रही है. रिपोर्ट कराने में भी उन्हें मदद लेनी पड़ रही है. अंचलों में एक ही अॉपरेटर होने से काम भी फंस रहा है. कुल मिला कर यह काम कंप्यूटर अॉपरेटर पर केंद्रित हो गया है.
कई जिलों में जमीन डिजिटलाइजेशन का काम कर लिया गया है. वहीं अंचलों में अॉनलाइन कार्य भी शुरू करा दिये, लेकिन इसके लिए राजस्वकर्मियों को तैयार नहीं किया गया. इस काम के लिए हर अंचलों में कंप्यूटर अॉपरेटर रखे गये. कुछ जगहों पर कर्मियों को मामूली रूप से ट्रेनिंग दी गयी, जिसे कर्मी भी पर्याप्त नहीं मान रहे. ऐसे में सारे काम कंप्यूटर अॉपरेटर के माध्यम से होने लगे हैं. राजस्वकर्मियों का कहना है कि वे लगातार उन्हें ट्रेनिंग दिलाने की मांग कर रहे हैं.
शिकायतें भी आने लगी हैं अॉपरेटरों की : इधर कंप्यूटर अॉपरेटरों की शिकायतें भी आने लगी हैं. जमीन संबंधी काम के लिए लोग भी अॉपरेटर से संपर्क साध रहे हैं. पहले तो केवल कर्मचारियों से ही संपर्क कर काम करते थे. अब अॉपरेटरों की भी चक्कर लगाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement