रांची : झारखंडकीरघुवर दाससरकारने कई आइएएस अफसरों का तबादला किया है. इस संबंध में आज कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. सरायकेला के उपायुक्त के श्रीनिवासन का तबादला राजभाषा विभाग में कर दिया गया है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग में अबतक संयुक्त सचिव रहे घोपल रमेश गोरख को सरायकेला-खरसावां का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. उन्हें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकरण का प्रबंध निदेशक भी नियुक्त किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी विनोद कुमार को लोहरदगा जिला का उपायुक्त बनाया गया है. लोहरदगा के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को गोड्डा का डीसी बनाया गया है. साहेबगंज के उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल एक जनवरी, 2017 से भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर टाइम स्केल (संयुक्त सचिव कोटि) में प्रोन्नति प्रदान की गयी है.