Advertisement
राज्य भर के राजस्वकर्मी कल करेंगे हड़ताल
रांची : राज्य भर के राजस्वकर्मी 17 जनवरी को कलमबंद हड़ताल करेंगे. वे काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट करेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गयी है. वहीं, सभी जिलों में कर्मी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और अपनी 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी उपायुक्तों को सौपेंगे. राजधानी रांची में दोपहर एक […]
रांची : राज्य भर के राजस्वकर्मी 17 जनवरी को कलमबंद हड़ताल करेंगे. वे काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट करेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गयी है. वहीं, सभी जिलों में कर्मी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और अपनी 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी उपायुक्तों को सौपेंगे.
राजधानी रांची में दोपहर एक बजे प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. सभी जिलों में जिला संघों के माध्यम से समय तय किया जायेगा. झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर सारे कार्यक्रम हो रहे हैं. संघ के महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों की मांगों को लेकर चरणबद्ध हड़ताल की जा रही है. इसके बाद सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
सरकारी छुट्टी की वजह से टल गया था 12 जनवरी का कार्यक्रम
कर्मचारी नेताअों ने बताया कि डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन का कार्यक्रम 12 जनवरी को रखा गया था, लेकिन इस दिन सरकारी छुट्टी हो जाने के कारण कार्यक्रम नहीं हो पाया था.
इस कार्यक्रम को अब 17 जनवरी को ही किया जायेगा. कर्मचारी नेताअों का कहना था कि संघ की अोर से कई बार सरकार के पास 11 सूत्री मांगें रखी गयी, लेकिन हर बार आश्वासन देकर टाल दिया गया. ऐसे में संघ के समक्ष आंदोलन के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement