27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौड़ल के साथ नाचते-गाते ग्रामीण पहुंचे मेला स्थल

अनगड़ा : जोन्हाफॉल व पैका में रविवार को टुसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें दूर दराज से हजारों लोग चौड़ल लेकर नाचते-गाते पहुंचे. मौके पर टुसू प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. मेला में विवाह के लिए कई रिश्ते तय हुए. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. जोन्हाफॉल मेला आयोजन में धनंजय […]

अनगड़ा : जोन्हाफॉल व पैका में रविवार को टुसू मेला का आयोजन हुआ. इसमें दूर दराज से हजारों लोग चौड़ल लेकर नाचते-गाते पहुंचे. मौके पर टुसू प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. मेला में विवाह के लिए कई रिश्ते तय हुए. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. जोन्हाफॉल मेला आयोजन में धनंजय महतो, लखन महतो, हलधर सिंह मुंडा, रवींद्र महतो, वीरेंद्र महतो, सुकरा लोहरा, सुशांत लोहरा आदि का योगदान रहा. वहीं पैका मेला में मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि टुसू पर्व का एेतिहासिक महत्व है.
यह पर्व राजकुमारी टुसू की त्याग व बलिदान की याद में मनाया जाता है. बाद में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, झामुमो नेता अंतु तिर्की, कुरमी विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष रामपोदो महतो, मुकेश महतो व मनेश महतो उपस्थित थे. आयोजन में बिंदेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बचन महतो, तेजनाथ महतो, किशुन महतो, हरिपद महतो, सुकरनाथ महतो, बैजनाथ महतो, मनोज मुंडा, शंकर महतो का योगदान रहा.
आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव : इटकी. आरएसएस की इटकी शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. प्रसाद के रूप में चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में इटकी के अलावा मल्टी टटकुंदो, रानीखटंगा, बारीडीह व अन्य शाखाओं के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें