28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 आइएएस का तबादला, कोडरमा जायेंगे रांची एसडीओ

रांची. राज्य सरकार ने 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. विभिन्न जगहों पर एसडीओ के रूप में पदस्थापित वर्ष 2013 बैच के आइएएस अफसरों को डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं, कुछ विभागों में पदस्थापित वरीय अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. उपायुक्त गोड्डा समेत […]

रांची. राज्य सरकार ने 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. विभिन्न जगहों पर एसडीओ के रूप में पदस्थापित वर्ष 2013 बैच के आइएएस अफसरों को डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं, कुछ विभागों में पदस्थापित वरीय अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

उपायुक्त गोड्डा समेत एसडीओ का तबादला आदेश 17 जनवरी से प्रभावी माना जायेगा. जिलाें में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की वजह से तबादला आदेश तीन दिन बाद प्रभावी होगा. कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

नाम कहां थे कहां गये
दिनेश चंद्र मिश्र विशेष सचिव उद्योग प्रमंडलीय आयुक्त संताल परगना, उत्तरी छोटानागपुर (अप्र)
अबु बकर सिद्दिकी खान आयुक्त विशेष सचिव, उद्योग (अप्र)
के रविकुमार उद्योग निदेशक एमडी, झारखंड आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (अप्र)
वीरेंद्र भूषण निदेशक, नागरीय प्रशासन निदेशक, पंचायती राज
छवि रंजन संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति निदेशक, समाज कल्याण
अरविंद कुमार डीसी गोड्डा उपाध्यक्ष, आरआरडीए
आशीष सिंहमार एमडी आवास बोर्ड निदेशक, नागरीय प्रशासन (अप्र)
आदित्य कुमार आनंद एसडीओ रांची डीडीसी कोडरमा सह सीइओ जिला परिषद
जीशान कमर एसडीओ दुमका डीडीसी चतरा सह सीइओ जिला परिषद
शशि रंजन एसडीओ चास डीडीसी दुमका सह सीइओ जिला परिषद
आकांक्षा रंजन एसडीओ बुंडू डीडीसी सरायकेला-खरसावां सह सीइओ जिला परिषद
सूरज कुमार एसडीओ धालभूमगढ़ डीडीसी पूर्वी सिंहभूम सह सीइओ जिला परिषद
किरण कुमार पासी एसडीओ रामगढ़ डीडीसी गिरिडीह सह सीइओ जिला परिषद
वी भास्करण डीडीसी खूंटी सह सीइओ जिला परिषद सेवा वन विभाग को वापस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें