महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने डीआरएम से आग्रह किया कि जो दुकानदार पहले से रेलवे की जमीन पर अस्थायी रूप से दुकान लगाकर अपना भरण पोषण करते थे, उन्हें कम से कम ठेला पर दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करें. इस पर डीआरएम ने पहले से दुकान लगा रहे दुकानदारों की सूची मांगी है. कहा कि जांच के बाद अस्थायी रूप से दुकान लगाने की अनुमति दी जा सकती है.
हालांकि अगर भविष्य में रेलवे को अपनी जमीन की जरूरत होगी, तो इन लोगों को हटना होगा. प्रतिनिधिमंडल में केके गुप्ता, पंकज वर्मा, अरुण पांडे, संतोष मिश्रा, वार्ड पार्षद बासुदेव टोप्पो, त्रिपुरारी शर्मा, टुनटुन यादव, बाल भगवान समेत कई लोग शामिल थे.