24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज हुआ कैशलेस

रांची : रांची वीमेंस कॉलेज रांची विवि में पहला कैशलेस कॉलेज बन गया है. यहां कैंटीन हो या फीस नकदी स्वीकार नहीं की जायेगी. छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए भी कॉलेज नहीं आना पड़ेगा. प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कॉलेज में कैश स्वीकार नहीं किये जायेंगे. एडमिशन से […]

रांची : रांची वीमेंस कॉलेज रांची विवि में पहला कैशलेस कॉलेज बन गया है. यहां कैंटीन हो या फीस नकदी स्वीकार नहीं की जायेगी. छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए भी कॉलेज नहीं आना पड़ेगा. प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कॉलेज में कैश स्वीकार नहीं किये जायेंगे. एडमिशन से पहले फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जायेंगे. चयन सूची भी ऑनलाइन रहेगी.

एडमिशन के समय सिर्फ प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कॉलेज आना होगा. एडमिशन से जुड़े सभी काम गेट-वे सॉफ्टवेयर के जरिए होगा. डेबिट कार्ड से फीस जमा करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इसके लिए दिल्ली से अनुमति ली गयी है.

डीजी लॉकर की भी सुविधा
रांची महिला कॉलेज में डीजी लॉकर की भी सुविधा शुरू हो गयी है. इसमें छात्राओं के सभी प्रमाण पत्र वेरिफाइ कर रखे जायेंगे. कैंपस के दौरान कंपनी की ओर से छात्राओं का प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन कर मांगा जाता है. डीजी लॉकर में प्रमाण पत्र सुरक्षित रहेंगे.
कॉलेज में जियो लोकेशन
कॉलेज में जियो लोकेशन एप लाया गया है. यह एप केवल रांची वीमेंस कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं के अभिभावकों के लिए होगा. अभिभावकों के लिए सशुल्क होगा. इस एप के डाउनलोड करने के बाद सालाना 100 रुपये चुकाने होंगे. कॉलेज के कर्मचारियों के लिए यह एप नि:शुल्क होगा. इस एप के जरिए अभिभावक अपनी बच्ची का लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें