Advertisement
केनरा बैंक के नौ जनधन खातों में अधिक राशि जमा हुई : राकेश
रांची: केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश शर्मा ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान केनरा बैंक के नौ जन धन खातों में अधिक राशि जमा हुई है. इसकी रिपोर्ट रिजर्व बैंक को भेज दी गयी है. नोटबंदी के बाद बैंक द्वारा देश भर के 10 हजार एटीएम में से 45 […]
रांची: केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश शर्मा ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान केनरा बैंक के नौ जन धन खातों में अधिक राशि जमा हुई है. इसकी रिपोर्ट रिजर्व बैंक को भेज दी गयी है. नोटबंदी के बाद बैंक द्वारा देश भर के 10 हजार एटीएम में से 45 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम में दो हजार और पांच सौ रुपये के नये नोट उपलब्ध करा दिये गये हैं. झारखंड के 182 एटीएम में भी 93 प्रतिशत एटीएम से लोगों को पैसे उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
रांची में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि केनरा बैंक की तरफ से झारखंड में नोटबंदी के 50 दिनों में छह सौ करोड़ रुपये जमा कराये गये. केनरा बैंक राज्य सरकार की कैशलेस झारखंड अभियान के लिए कई नयी योजनाएं लेकर आ रहा है. सरकार के अभियान में बैंक भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है. उन्होंने कहा कि राजधानी के सिमलिया स्थित नयाटोली गांव को कैशलेस गांव बनाया जायेगा. इसे बैंक की तरफ से गोद लिया गया है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बैंक की तरफ से झारखंड में 15 तथा 2017-18 में और 15 नयी शाखाएं खोली जायेंगी.
बैंक ने 0.70 प्वाइंट आधार पर ब्याज दर घटायी
बैंक के एमडी ने कहा कि 0.70 प्वाइंट आधार पर कर्ज की ब्याज दर घटायी गयी है. केनरा बैंक की तरफ से अब 8.75 प्रतिशत की दर पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. महिलाओं के लिए यह दर 8.65 फीसदी तय की गयी है. छोटे किसानों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों को भी सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्था में केनरा बैंक भी अपनी भूमिका निभा सके. उन्होंने झारखंड में ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) को 20 फीसदी से बढ़ाये जाने की घोषणा की. उन्होंने बैंक के 8-9 फीसदी नन परफार्मिंग एसेट्स (एनपीए) को छह फीसदी करने की बातें भी कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सिल्ली में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है. मौके पर बैंक के कार्यकारी निदेशक दिनबंधु महापात्रा, उप महाप्रबंधक देवानंद साहू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement