12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को उखाड़ फेंका जायेगा : डीजीपी डीके पांडे

सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों को उखाड़ के फेंक दिया जायेगा डीजीपी डीके पांडेय ने भरनो थाना क्षेत्र के करंज गांव में उक्त बातें कही. वह बीते मंगलवार की रात झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के हथियारबन्द अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिये की गयी गोलीबारी के बाद घटनास्थल निरक्षण करने पहुंचे थे. घटनास्थल […]

सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों को उखाड़ के फेंक दिया जायेगा डीजीपी डीके पांडेय ने भरनो थाना क्षेत्र के करंज गांव में उक्त बातें कही. वह बीते मंगलवार की रात झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के हथियारबन्द अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिये की गयी गोलीबारी के बाद घटनास्थल निरक्षण करने पहुंचे थे.

घटनास्थल पर गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय, डीआईजी आरके धान ,सीआरपीएफ के डीआईजी मनीष कुमार साचर, एसपी चंदन कुमार झा,डीएसपी समेत पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. मौके पर शिवालय कंस्ट्रक्शंस के डायरेक्टर ऋषि पाल सिंह और कंस्ट्रक्शंस के परियोजना समन्वयक संदीप कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली गयी.
मौके पर डीजीपी डीके पांडे ने कहा कि झारखंड में सड़क, पुल ,पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को शहर और बाजार से जोड़ता है. जिससे क्षेत्र का विकास का मार्ग प्रशस्त होता है और गांवो का विकास होता है. परंतु ऐसे निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले अपराधियों को उखाड़ फेंका जाएगा.उन्होंने कहा की इस एरिया में मेरा पहला आगमन है क्षेत्र के बारे में मुझे पूरी जानकारी तो नहीं है.पर यहां आने पर मुझे जानकारी मिली की यहां पुलिस पिकेट की मांग पहले से ही यहां की ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी.
उन्होंने कहा 5 एकड़ भूमि की व्यवस्था किया जाए यहां अविलंब आधुनिक पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाएगी.डीजीपी ने कहा की करंज गांव से सिसई की दूरी 28 किलोमीटर है और भरनो की दूरी भी 28 किलोमीटर है.करंज दोनों थानों के बिच में है.उन्होंने कहा की मैं यहां पूरी तैयारी के साथ आया हूं,तंबू गाड कर मैं यहां रहूंगा,और निर्माण कार्य पूरा करूँगा.उन्होंने करंज गांव में हेलीपैड,सुलभ शौचालय बनाने की भी बात कही है.मौके पर डीजीपी डी के पांडे द्वारा एसपी चंदन कुमार झा को कई दिशा निर्देश दिए.मौके पर बसिया सर्किल के एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर,इंस्पेक्टर जेएस मुर्मू,भरनो थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस महकमे उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें