रांची: रांची विश्वविद्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 591 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट तैयार किया है. इसमें गैर योजना मद में 389 करोड़ 49 लाख रुपये व योजना में 202 करोड़ 36 लाख रुपये हैं. बुधवार को रांची विवि वित्त समिति ने इसकी अनुशंसा कर दी है. अब इसे सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद अगले माह सीनेट के बजट सत्र में रखा जायेगा. विवि के वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार ने दूसरी बार विवि का बजट बनाया है.
इस गैर योजना के तहत बजट में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतनमद व पेंशन मद के लिए 280 करोड़ रुपये व एरियर व कंटीजेंसी के लिए 108 करोड़ 69 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर किया गया है. विवि सभी कॉलेजों व विवि मुख्यालय में विकलांगों के चलने में सुविधा के लिए रैंप बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए बजट में आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि सभी अंगीभूत कॉलेजों के जीर्णोद्धार के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में रखा गया है. सभी कॉलजों/पीजी विभागों व विवि मुख्यालय में अग्निशमन संयत्र लगाने के लिए एक करोड़ रुपये, ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों के चहारदीवारी के लिए पांच करोड़ रुपये, स्नातकोत्तर के विज्ञान संकाय के विभागों में मॉड्यूलर लैब के लिए तीन करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में रखा गया है.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विवि में छूट गये अनुबंध कर्मियों के वेतन वृद्धि प्रस्ताव को आवश्यक संशोधन के बाद स्वीकृत कर दिया गया. इसके तहत तृतीय वर्ग के लिए 5200 रुपये से बढ़ा कर 8060 रुपये, चतुर्थवर्गीय के लिए 4100 रुपये से बढ़ा कर 5800 रुपये किया गया. बैठक में कंप्यूटर अॉपरेटर के मानदेय में भी वृद्धि की गयी है. सभी कंप्यूटर अॉपरेटर के मानदेय में 1500 रुपये की वृद्धि की गयी है. इस अवसर पर वित्त परामर्शी शुबिमल मुखोपाध्याय, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह, वित्त पदाधिकारी सह डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डॉ मिथिलेश, डॉ एके चट्टोराज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.