17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद छह विदेशी नागरिकों में से एक को सजा

रांची : राज्य के जेलों में कैद छह विदेशी नागरिकों में से एक को अदालत ने डेढ़ साल के सश्रम कारावास की सजा दी थी. जसीम सौदागर नामक इस बांग्ला देशी नागरिक की सजा की अवधि पूरी होने के बाद उसे लोहरदगा पुलिस की निगरानी में रखा गया है. साथ ही इसकी सूचना बांग्ला देश […]

रांची : राज्य के जेलों में कैद छह विदेशी नागरिकों में से एक को अदालत ने डेढ़ साल के सश्रम कारावास की सजा दी थी. जसीम सौदागर नामक इस बांग्ला देशी नागरिक की सजा की अवधि पूरी होने के बाद उसे लोहरदगा पुलिस की निगरानी में रखा गया है. साथ ही इसकी सूचना बांग्ला देश के दूतावास को दे दी गयी है. शेष पांच विदेशी नागरिकों का मामला विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है. इनमें से एक विदेशी नागरिक पर हाइकोर्ट की एक महिला वकील के खाते से पैसा निकालने का आरोप है.
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार यहां के जेलों में कुल छह विदेशी नागरिक बंद हैं. इनमें से चार रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं. जबकि जमशेदपुर के घाघीडीह और लोहरदगा जेल में एक-एक विदेशी नागरिक बंद हैं. जेल में बंद इन विदेशी नागरिकों में तीन पर धोखाधड़ी कर लोगों के बैंक खाते से पैसा निकालने के आरोप हैं.

जबकि शेष तीन पर वीसा नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है. इन आरोपी विदेशी नागरिकों में से बांग्ला देश के खुलना निवासी जसीम सौदागर उर्फ मानिक को लोहरदगा की सक्षम अदालत ने डेढ़ साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी. वीसा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अदालत ने 17 नवंबर 2016 को उसे डेढ़ वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. चूंकि वह पहले से ही लोहरदगा जेल में बंद था इसलिए डेढ़ साल के सश्रम कारावास की सजा की अवधि 17 दिसंबर 2016 को पूरी हो गयी. सजा की अवधि पूरी होने के बाद जेल प्रशासन ने उसे जेल से बाहर निकाल कर पुलिस की निगरानी में रखा है. वह बांग्ला देश के खुलना जिले के इनायतपुर गांव का रहनेवाला है. सौदागर की सजा पूरी होने की सूचना बांग्ला देश के दूतावास को दे दी गयी है, ताकि उसे वापस भेजा जा सके. हालांकि अब तक दूतावास की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है.

वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बांग्ला देशी नागरिक अब्दुल कासिम और मोतिहर सरदार रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. दोनों ही बांग्ला देश के के खुलना जिले के पिरपाली गांव के रहनेवाले हैं. इन दोनों का मामला अदालत में विचाराधीन है. जालसाजी कर बैंकों से पैसा निकालने के तीन आरोपियों में से दो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में और एक जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद है.

रांची जेल में बंद एमानुएल ओकेया ने वकील (झारखंड हाइकोर्ट) नियती साहा के खाते से 85 हजार रुपये निकाला था. जालसाजी के इस मामले में सीबीआइ (रांची) आर्थिक अपराध शाखा ने प्राथमिकी (आरसी 7एस/14) दर्ज की थी. सीबीआइ ने इस जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा और उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. फिलहाल यह विदेशी नागरिक जालसाजी के इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहा है. नाइजीरिया के ग्रेथ और गुरपाल उर्फ जानसान फिलहाल जालसाजी के मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं.

जेल में बंद विदेशी नागरिकों का ब्योरा
राष्ट्रीयता कैदी का नाम जेल
नाइजीरिया ग्रेथ ओरनुमजारू उर्फ जेम्स बेनेट सेंट्रल जेल घाघीडीह, जमशेदपुर
बांग्लादेश अब्दुल कासिम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची
बांग्लादेश मोतिहार सरदार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची
घाना एमानुएल ओकेया बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची
नाइजीरिया गुरपाल उर्फ जानसान इम्मो इनियुंसो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची
बांग्लादेश जसीम सौदागर जिला जेल, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें