Advertisement
विपक्ष के हर हमले का जवाब देगी भाजपा
जमशेदपुर: सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर विपक्ष को जरूरत के अनुसार हर अंदाज में भाजपा जवाब देगी. साथ ही धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर पार्टी के लोग काम करेंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों के पहचान पत्र समेत तमाम सुविधाएं समाप्त करायी जायेगी. उक्त मुद्दों पर भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक […]
जमशेदपुर: सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर विपक्ष को जरूरत के अनुसार हर अंदाज में भाजपा जवाब देगी. साथ ही धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर पार्टी के लोग काम करेंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों के पहचान पत्र समेत तमाम सुविधाएं समाप्त करायी जायेगी. उक्त मुद्दों पर भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक के अंतिम दिन बुधवार को आम सहमति बनी और इससे संबंधित राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये. सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन एरिना में आयोजित बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.
सभी मंत्री प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे : श्री गिलुवा ने बताया कि विधानसभा सत्र के बाद सारे मंत्री लोगों की बातें सुनने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे. वहां वे कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनेंगे.
स्थानीय नीति व एक्ट में संशोधन राज्यहित में : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि स्थानीय नीति व सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य के विकास को गति मिलेगी. आदिवासी-मूलवासी और स्थानीय लोगों की नौकरी का रास्ता खुलेगा़ बिहार व बंगाल से आकर नौकरी पाने का सिलसिला समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले का राज्य में कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है.
हेमंत निकाल रहे थे बालू से तेल, स्थानीय नीति नहीं बना पाये : गिलुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन मुंबई की कंपनी को बालू का टेंडर देने में लगे थे, लेकिन स्थानीय नीति नहीं बना पाये. अब जमीन खिसकने से उनमें बौखलाहट है.
नोटबंदी से आर्थिक हालात दुरुस्त : जयंत सिन्हा : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अब चुनाव सुधार की ओर पार्टी काम करेगी. सरकार इसके लिए तेजी से काम कर रही है.
केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचायें : सुदर्शन
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम कर रही है. कई लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं़ इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने की जरूरत है.
घोषणाएं क्रियान्वित हों : कड़िया
लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि जो भी घोषणा पार्टी या सरकार करे, उसे समय पर क्रियान्वित करे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पद या अन्य सुविधाओं की होड़ में शामिल होने के बजाय पहले कार्यकर्ता बने रहें. अगर कोई व्यक्ति ईमानदार है, तो स्वत: उसको सबकुछ मिल जाता है.
11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि हर जिले में मनेगी : गोस्वामी : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को झारखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह समिति का प्रदेश संयोजक बनाया गया है. श्री गोस्वामी ने कहा कि 11 फरवरी को पंडित उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
हेमलाल ने लाया राजनीतिक प्रस्ताव
कार्यसमिति की बैठक के दौरान पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू राजनीतिक प्रस्ताव लाये, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इसका अनुमोदन शिवशंकर उरांव ने किया. हेमलाल मुर्मू ने कहा कि नोटबंदी, सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन के साथ स्थानीय नीति को तय कर सरकार ने अपने कृतसंकल्प होने का प्रमाण दे दिया है. रघुवर दास के दो साल का कार्यकाल बेदाग रहा है. राजनीतिक प्रस्ताव में श्री मुर्मू ने कहा कि शिक्षा व युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार की ओर से कई काम किये गये हैं. आधारभूत संरचना का विकास, सुशासन के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है़.
जनता को जागरूक करेंगे कार्यकर्ता : श्री गिलुवा ने बताया कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के प्रति जनता को जागरूक किया जायेगा़ संशोधन से मूलवासी-आदिवासी और रैयतों को क्या लाभ होगा, उसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक 22 व 23 अप्रैल को पलामू में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement