Advertisement
रांची में ऑटो चालकों से हर माह 1.71 करोड़ की अवैध वसूली कर रही ट्रैफिक पुलिस
रांची: राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों से हर माह 1.71 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करती है. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार के आला अधिकारियों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों तक भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार, बिना परमिट वाले ऑटो से करीब डेढ़ करोड़ और परमिट के ऑटो से […]
रांची: राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों से हर माह 1.71 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करती है. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार के आला अधिकारियों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों तक भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार, बिना परमिट वाले ऑटो से करीब डेढ़ करोड़ और परमिट के ऑटो से 21 लाख रुपये से अधिक की वसूली की जा रही है. एक अधिकारी के मुताबिक, मामले में जल्द ही कार्रवाई शुरू की जायेगी.
चौराहाें पर तैनात रहते हैं लोग : रांची में ट्रैफिक पुलिस के चार थाने हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वसूली के लिए इन थानों की ओर से दो दलालों को ठेका दिया गया है. इनके नाम लालू और फिरोज हैं. इन दोनों के लोग शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात रहते हैं और परमिट व बिना परमिट के ऑटो चालकों से वसूली करते हैं. इसके बाद लालू और िफरोज वसूली की रकम अलग-अलग थानों में पहुंचाते हैं, जहां उसका बंटवारा होता है.
वसूली का आंकड़ा
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस बिना परमिट के चल रहे हर ऑटो से प्रति माह 1000 रुपये की वसूली करती है. रांची में ऐसे ऑटो की संख्या 15 हजार से अधिक है. इस तरह बिना परमिट के चल रहे ऑटो से ट्रैफिक पुलिस हर माह 1.50 करोड़ रुपये की वसूली कर रही है.
शहर में 2333 परमिट वाले ऑटो हैं. ट्रैफिक पुलिस इनसे भी हर दिन प्रति फेरा 10 रुपये की वसूली करती है. परमिट वाला एक ऑटो अपने रूट पर दिन में दो से तीन फेरा लगाता है. इस तरह ट्रैफिक पुलिस इनसे हर दिन 70 हजार और प्रति माह 21 लाख रुपये की अवैध वसूली कर रही है.
बाहर से आये वाहनों से भी वसूली
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान भी अवैध वसूली करते हैं. जैसे ही किसी दूसरे जिले या राज्य के वाहन का नंबर देखते हैं, उसे रोक देते हैं. फिर ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, यहां तक की प्रदूषण आदि की जांच के नाम पर भी चालकों को परेशान किया जाता है. हजारों रुपये की मांग की जाती है और 500 से 1000 रुपये लेकर ही छोड़ा जाता है. कम पढ़े-लिखे या ग्रामीण इलाके से आये बाइक सवारों से भी ट्रैफिक पुलिस वसूली करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement